SEBI Employees hold protest: सेबी के नाराज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अध्यक्ष माधबी पुरी बुच का इस्तीफा मांगा: रिपोर्ट

SEBI News
SEBI Employees hold protest: सेबी के नाराज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अध्यक्ष माधबी पुरी बुच का इस्तीफा मांगा: रिपोर्ट

SEBI Employees hold protest: नई दिल्ली (एजेंसी)। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) (Securities and Exchange Board of India) के गुस्साए कर्मचारी एकजुट हुए और उनके एक समूह ने गुरुवार, 5 सितंबर को मुंबई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करके नियामक के बुधवार के बयान को हटाने और अपने बॉस माधबी पुरी बुच के इस्तीफे की मांग कर डाली। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेबी यह दावा कर रहा है कि उसके कर्मचारियों को किसी ‘बाहरी ताकतों’ द्वारा गुमराह किया जा रहा है, यही वजह है कि नाराज कर्मचारी और अधिक नाराज हो गए, जिसके चलते उन्होंने मीडिया के समक्ष मुंबई मुख्य कार्यालय के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया। SEBI News

रिपोर्ट में बताया गया है कि सेबी ने बुधवार को अपने कार्यालयों में विषाक्त और गैर-पेशेवर कार्य संस्कृति के दावों को निराधार बताया, जिसमें कर्मचारियों के उच्च मानकों का हवाला दिया गया और कर्मचारियों के विरोध के पीछे कुछ ‘बाहरी तत्वों’ का हाथ बताया और उसकी निंदा भी की गई। बाजार नियामक ने अपने बयान में कहा कि उसके कार्यालयों में ‘सार्वजनिक अपमान’ की शिकायतें गलत थीं।

पिछले महीने वित्त मंत्रालय को लिखे पत्र में सेबी के कर्मचारियों ने कहा कि बाजार नियामक में ‘अत्यधिक काम के दबाव’ के कारण ‘तनावपूर्ण और विषाक्त कार्य वातावरण’ बन गया है। बिजनेस डेली के अनुसार, जिसने पत्र की एक प्रति देखने का दावा किया है, कर्मचारियों ने कथित तौर पर कहा कि सेबी की बैठकों में ‘चिल्लाना, डांटना और सार्वजनिक रूप से अपमानित करना’ आम बात हो गई है। SEBI News

Public Holiday: इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई! कारोबार, व्यवसाय, दुकान, औद्योगिक उपक्रम सब रहे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here