भाजपा से सोनीपत विधानसभा से टिकट न मिलने से पूर्व मंत्री कविता जैन का फुटा गुस्सा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: भाजपा से सोनीपत विधानसभा से टिकट न मिलने से पूर्व मंत्री कविता जैन का फुटा गुस्सा

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: विधानसभा चुनाव में सोनीपत से टिकट नहीं दिए जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि सोनीपत की जनता की सेवा के लिए उन्होंने व उनके पति राजीव जैन ने 38 वर्ष दिए हैं। इन लोगों की भलाई से लेकर संगठन को बुनने के लिए उन्होंने दिनरात जो मेहनत की है, उसकी अनदेखी किए जाने से इलाके के लोगों में गुस्सा है। आगामी 8 सितंबर को सोनीपत हलके के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता हमारे अगले राजनीतिक कदम के लिए जो निर्णय लेगी, हम उसे सिर-माथे करते हुए अपनी आगामी जिम्मेदारी को निभाएंगे। Kharkhoda News

वीरवार सुबह पुरखास अड्डा स्थित कार्यालय में सैंकडों कार्यकर्ताओं, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के लोगों ने एकत्रित होकर सोनीपत विधानसभा की टिकट पूर्व मंत्री कविता जैन को नहीं दिए जाने पर अपने गुस्से का इजहार किया। कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि उन्होंने और उनके पति राजीव जैन ने हमेशा भाजपा के अनुशासित व कर्मठ सिपाही के तौर पर काम किया हैं। संगठन को मजबूत बनाने से लेकर हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी दरकिनार किया गया। Kharkhoda News

उन्होंने भावुक होकर कहा कि संगठन कहता कि चुनाव नहीं लडवाएंगे और केवल संगठन का काम करवाएंगे तो हम उनके आदेश का पालन करते। मंडल, बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख स्तर पर संगठन को शिद्दत से मजबूत किए जाने से लेकर यात्राएं, रैली को अपने बूते पर करने के बावजूद उनकी अनदेखी किए जाने से पीडा हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उनके पास संदेश आए थे कि चुनाव की तैयारी करें, आपकी टिकट पक्की हो चुकी है, उसके बाद दो दिन में ऐसा क्या हो गया कि संगठन को उन्हें नजरअंदाज करना पडा। Kharkhoda News

पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि सोनीपत की जनता की सेवा उनके परिवार का ध्येय रहा है। 2009 से लगातार दो बार चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता की सेवा करने के बाद वर्ष 2019 में हुई हार को जनता का आशीर्वाद समझा और एक दिन भी घर बैठे बिना जनता की सेवा में जुट गए। कोरोना महामारी आई तो जरूरतमंदों को आक्सीजन कंसटेटर से लेकर बैड उपलब्ध करवाए। आम आदमी से लेकर छोटे दुकानदार को कोई पारिवारिक या व्यवसायिक नुकसान हुआ तो हर वक्त उनके साथ खडे रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। Kharkhoda News

बैठक में फोन से जुडे वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि कार्यकर्ता और इलाकेवासियों का उन्हें दशकों से आशीर्वाद मिल रहा है। जनता के हित के लिए उन्होंने मुकदमे भी झेले और जनहित की लडाईयां भी लडी। आज इस परिस्थिति में वह खुद कोई निर्णय नहीं लेंगे। उन्होंने 8 सितंबर को बैठक बुलाने की घोषणा की, जिसमें कार्यकर्ता और जनता-जर्नादन अपने मन की बात रखेगी और कविता जैन और राजीव जैन के लिए जो निर्णय लेगी, हम केवल उस निर्णय को जिम्मेदारी से निभाने का काम करेंगे। Kharkhoda News

बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रधान एवं पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Ravneet Singh Bittu: रवनीत सिंह बिट्टू ने ली राज्य सभा की सदस्यता की शपथ