Mukhyamantri Ayushman Jeevan Raksha Yojana: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना जिले में सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की जिंदगियां बचा रही है। आमजन भी जागरूक होकर अच्छे मददगार बनते हुए घायलों को अस्पताल में पहुंचा रहे हैं, अब तक ऐसे 11 मददगार सामने आए हैं। जिला कलेक्टर लोकबंधू के निदेर्शों पर मददगारों को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जा रहे हैं। वहीं एम्बुलेंस 108 के जरिए भी जिंदगियां बचाई जा रही है। Ayushman Yojana
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना लागू की गई, जिसके तहत वर्ष 2024 में अनेक लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल सूचना दी।
मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना से बच रही जिंदगियां
वहीं 11 लोगों ने योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया, जिनमें से गंभीर घायलों की मदद करने वाले 10 मददगारों को राशि दी गई। डॉ. सिंगला ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायल व्यक्ति को न्यूनतम समय (गोल्डन ऑवर) में राज्य के निकटतम सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थान (अस्पताल/ट्रोमा सेंटर आदि) पहुंचाने वाले भले व्यक्ति को राज्य सरकार वर्तमान में 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दे रही है। पहले यह राशि पांच हजार रूपए थी। Ayushman Jeevan Raksha Yojana
कार्यक्रम के नोडल डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाला भला व्यक्ति स्वेच्छानुसार अपनी पहचान आदि देने तथा योजना का लाभ लेने को तैयार होने पर अस्पताल के इमरजेंसी रूम में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर द्वारा भले व्यक्ति का नाम, उम्र, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, बैंक डिटेल इत्यादि की जानकारी निर्धारित फॉर्म में भरी जाएगी। मेडिकल ऑफिसर के अतिरिक्त संबंधित थानाधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा भी भले व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिलाने की अनुशंसा निदेशक, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को दुर्घटना के तीन दिवस के अंदर की जाएगी।
दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निकटतम राजकीय अथवा निजी अस्पताल में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने एवं उसकी इच्छानुसार तत्काल अस्पताल से जाने की अनुमति होगी। यदि घायल व्यक्ति गंभीर श्रेणी का है तो उसकी मदद करने वाले वाले भले व्यक्ति को दस हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं एक से अधिक भले व्यक्ति होने की स्थिति में सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि सभी को समान रूप से विभाजित की जाएगी। भले व्यक्ति द्वारा सामान्य घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर केवल प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
ये बने अच्छे मददगार | Ayushman Yojana
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि दस एलएनपी निवासी राकेश कुमार, पुरानी आबादी निवासी रवि कुमार, पदमपुर निवासी मांगीलाल, सेतिया फार्म निवासी नवनीत गोदारा, पंचवटी तृतीय निवासी पवनदीप सिंह, दो एमएल निवासी अभिषेक खत्री, मिजेर्वाला निवासी कुलवंत सिंह, साहूवाला निवासी सुमित साहू, चार बीबी निवासी मनजिंद्र सिंह और मटीली राठान निवासी संदीप सिंह ने गंभीर घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया। वहीं पंचवटी कॉलोनी निवासी वंदित बराला ने सामान्य घायल को अस्पताल में पहुंचाया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। सरकार की ओर से अब तक पांच हजार रूपए की राशि दी जा रही थी, अब सितंबर 2024 से दस हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। Ayushman Yojana
Kuchera, Nagaur Accident : करंट लगने से माँ-बेटा और बहू की मौत!