Viral Video: जौनपुर (एजेंसी)। एक पत्रकार को यूपी पुलिस (UP Police) अधिकारी ने थप्पड़ रसीद कर दिया, गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अधिकारी से उसकी वर्दी पर न लगी हुई नेमप्लेट के बारे में पूछ लिया कि आपकी नेमप्लेट क्यों नहीं है। उक्त सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जोकि अब चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक टीवी पत्रकार ने दावा किया है कि यूपी पुलिस अधिकारी ने उसे सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया, क्योंकि उसने उसने दूसरे पुलिसकर्मी की नेमप्लेट गायब होने के बारे में पूछ लिया था। इसका खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने से हुआ है। क्योंकि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। Jaunpur News
मामला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र का है | Jaunpur News
टीवी पत्रकार विशु राघव ने पोस्ट किया, ‘‘जब मैंने अधिकारी से नेमप्लेट के बारे में पूछा, तो उसने मेरे कान पर जोरदार थप्पड़ मार दिया, मामला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र का है।’’
जो वीडियो वायरल हो रही है उसकी शुरूआत एक पुलिस अधिकारी से नेमप्लेट न पहनने के बारे में सवाल करने से होती है। कार्यालय से पूछा जाता है कि क्या उसे नेमप्लेट पहनने का अधिकार है। अधिकारी जवाब देते हुए कहता है कि उसे नेमप्लेट पहनने का अधिकार है। कैमरे के पीछे खड़ा व्यक्ति जोर देकर पूछता है कि अधिकारी नेमप्लेट क्यों नहीं दिखाई और बिना नेमप्लेट के उस पर भरोसा करने पर संदेह व्यक्त करता है। Jaunpur News
Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी! बढ़त रह सकती है बरकरार?
इसके बाद कैमरा एक अन्य अधिकारी को दिखाता है, जिसने नेमप्लेट लगाई हुई है। अधिकारी उस व्यक्ति से कहता है कि वह अपनी नेमप्लेट चेक करे। वह व्यक्ति फिर से पूछता है कि पहला अधिकारी ऐसा क्यों नहीं कर रहा है और स्पष्टीकरण मांगता है। इस दौरान, अधिकारी उस व्यक्ति को थप्पड़ मारता है और उसे गाली देता है। जब राघव ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, तो इसे 50,000 से ज्यादा बार देखा गया और 1,500 से ज्यादा लाइक मिले। मीडिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं की गई है। ‘‘मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक को सौंप दी है। जांच के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
#Jounpur-साहब से नेम प्लेट की पूछा तो कान पर पड़ा जोरदार कंटाप,मामला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र का है, @Uppolice @myogiadityanath @UPPViralCheck pic.twitter.com/uOSggnrjCE
— Vishu Raghav ( Tv journalist ) (@Vishuraghav9) September 3, 2024
आजकल कोई भी सहनशीलता नहीं दिखाता
एक अन्य पत्रकार ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘‘आजकल कोई भी सहनशीलता नहीं दिखाता। सभी पत्रकार भाइयों को एकजुट होकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करनी चाहिए और इस थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर पीड़ित पत्रकार से माफी मांगनी चाहिए, चाहे इसके लिए उन्हें जौनपुर एसपी कार्यालय या वाराणसी एडीजी जोन या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास ही क्यों न जाना पड़े, जहां तक संभव हो पत्रकार एकता जिंदाबाद।’’ Jaunpur News
North Korea: ”बाढ़ से नुकसान के लिए 30 अधिकारियों का क्या था कसूर, जो दे दी फांसी”