जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 8 से, इस उम्र तक के महिला व पुरुष ले सकते हैं भाग!

Junior Athletics Championships

Junior Athletics Competition: जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। जिला एथलेटिक्स ऐसोसिएशन अनूपगढ़ के तत्वावधान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितंबर को जैतसर के डिफेंस एकेडमी के खेल मैदान में होगा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां की जा रही है। Junior Athletics Championships

14, 16, 18 व 20 वर्ष के पुरुष व महिला भाग ले सकते है

जिला एथलेटिक्स ऐसोसिएशन के सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को जैतसर डिफेंस एकेडमी के खेल मैदान में पुरुष व महिला वर्ग की 14 वर्षीय जूनियर एथलेटिक्स, 16, 18, 20 वर्षीय आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ लाना होगा। खिलाड़ी अपनी इंट्री अनूपगढ़ के एपीजी अब्दुल कलाम स्टेडियम के सामने स्थित एथलेटिक्स कार्यालय में 7 सितंबर तक करवा सकते हैं। वहीं प्रतियोगिता के दिन सुबह 7 बजें से पूर्व खेल मैदान में भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिला एथलेटिक्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हरदेव सिंह भी मौजूद रहेंगे। Junior Athletics Championships

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में होंगे यह खेल | Junior Athletics Championships

20 वर्षीय पुरूष मुकाबले में 100, 200, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड़, लॉंग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हेमर थ्रो,110/100/400 मीटर हार्डलस, 10 किमी वॉक की प्रतियोगिता होगी। वहीं महिला वर्ग में 5 किमी वॉक रखी गई है। 18 वर्ष पुरूष व महिला मुकाबले में 100, 200, 400 व 1000 मीटर दौड़, लॉंग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, 110 मीटर हार्डलस व 5 किलोमीटर वॉक रहेगी। इसी वर्ग की महिला के लिए 3 किलोमीटर की वॉक रहेगी। Athletics Championship

16 वर्षीय बालक बलिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 60, 600,1000 मीटर रेस वॉक, लॉंग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, 80 मीटर हार्डलस का आयोजन होगा। 14 वर्ष जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़, लॉंग जंप, हाई जंप, बैक थ्रो, किडस जैवलिन थ्रो, 1 केजी शॉट पुट की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। Junior Athletics Championships

Railway Recruitment: रेलवे में नौकरियों की भरमार, रेलवे भर्ती बोर्ड ने की घोषणा!