चोरी का सामान खरीदने वाले तीन कबाड़ी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: मुनीम आढ़त की दुकान में रखे 10.80 लाख रुपए के चेक लेकर फरार

करीब डेढ़ क्विंटल लोहे का सामान व अन्य सामान बरामद | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: अबोहर की सिटी थाना नंबर 1 पुलिस द्वारा गत दिनों चोरी के बाइक सहित काबू किए गए दो युवकों की निशानदेही पर तीन चोरी के बाइक बरामद करने के साथ ही उनके द्वारा चुराकर बेचे गए भारी सामान को बरामद करते हुए तीन कबाड़ियों को काबू कर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। Abohar News

थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को उनकी पुलिस टीम ने जोहडी मंदिर के निकट निवासी विक्की सिंह और आलमगढ निवासी महिंद्र कुमार को बिनां नंबर की बाइक सहित पकड़ था। जिनके खिलाफ पुलिस ने 29 अगस्त को बीएनएस की धरा 303 (2), 317 (2) के तहत मुकदमा नंबर 180 दर्ज किया था। आरोपियों से की गई पूछताछ के आधार पर उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है। Abohar News

पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह अन्य लोहे, पीतल व तांबे का सामान भी चुराकर भगवानपुरा मोहल्ला निवासी कबाड़ी गर्वित, केराखेड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार तथा पुरानी फाजिल्का रोड उत्तम नगरी निवासी सुरेंद्र सिंह की दुकान पर बेच देते थे। जिस पर पुलिस उक्त तीनों कबाड़ियों को भी इस मामले में नामजद कर काबू करते हुए उनके पास से करीब डेढ क्विंटल का लोहे का सामान, एक से डेढ़ किलो के पीतल के बर्तन, पांच किलोग्राम तांबे की मोटर बाईडिंग वाली तार तथा करीब 2 क्विंटल वजन का अन्य लोहे का सामान बरामद कर लिया है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अटेवा ने यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध