Rajasthan New Highway: जयपुर (गुरजंट सिंह)। राजस्थान में जो ढाई हजार किमी. एक्सप्रेस वे बन रहा हैं राज्य सरकार ने उन एक्सप्रेस वे की डीपीआर बनाने की अनुमति दे दी हैं बता दे कि इन एक्सप्रेस वे को बनाने में करीब 30 करोड़ की लागत आने का अनुमान हैं और इन एक्सप्रेस वे की डीपीआर बनने में करीब एक साल से ज्यादा समय लगेगा इसके बाद इनका काम शुरू किया जाऐगा।
प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए हैं लाभकारी | Rajasthan New Highway
जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश में 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं जो प्रदेश के विकास और यात्रियों को सुविधा पहुंचाऐगा। साथ ही ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से प्रदेश में औद्योगिक विकाश के नए अवसर उपल्बध होगे। उन्होंने बताया कि सीधी और तेज कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
हजारों हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा
प्रदेश में जयपुर-भीलवाड़ा व भरतपुर-ब्यावर को दो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी गई है। इनके निर्माण के लिए हजारों हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दोनों ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर तैयार करने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर प्रशासन को सोंप दी जाएगी।
8 एक्सप्रेसवे की डीपीआर बनवाएगी राज्य सरकार
जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश में जो ग्रीन एक्सप्रस वे बनाए जा रहे हैं उन एक्सप्रेस वे की डीपीआर राज्या सरकार बनवाएगी। इसके अलावा 9वे एक्सप्रेस वे डीपीआर का जिम्मा जयपुर-जोधपुर-पचपदरा एक्सप्रेस एनएचएआई को दिया गया हैं बता दे कि इस एक्सप्रेशवे की लंबाई 350 किमी. होगी और यह चार लाइन का होगा। यह योजना प्रदेश कोे दिल्ली-मुबंई एक्सपे्रस वे और अमृतसर-जामनगर एक्सपे्रसवे से जोड़ेगा।
योजना के अतर्गत बनाऐ जा रहे एक्सप्रेस वे की लंबाई
इन एक्सप्रेस वे की लंबाई निम्न हैं-जयपुर-भीलवाड़ा की लम्बाई 193 किमी., बीकानेर-कोटपूतली 295 किमी., बीकानेर-कोटपूतली 295 किमी., ब्यावर-भरतपुर 342 किमी., श्रीगंगानगर-कोटपू तली 290 किमी., जालोर-झालावाड 402किमी., कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किमी., जयपुर-फलौदी 345किमी. है।
राजस्थान में जयपुर-भीलवाड़ा व भरतपुर-ब्यावर को दो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी गई है। इनके निर्माण के लिए हजारों हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। दोनों ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर तैयार करने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर प्रशासन को सोंप दी जाएगी।