जंक्शन पुलिस थाना में किया विरोध-प्रदर्शन, आश्वासन पर माने
Suicide Case: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पत्नी सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों की ओर से प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर कीटनाशक दवा गटक जान देने वाले युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने सोमवार को मना कर दिया। उन्होंने आत्महत्या दुष्प्रेरण के संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। परिजनों ने नगर परिषद सभापति सुमित रणवां व समाज के नागरिकों के साथ जंक्शन पुलिस थाना में पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। Hanumangarh News
पुलिस की ओर से आरोपियों को थाना में पूछताछ करने व थाना प्रभारी की ओर से शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन देने पर आक्रोशित परिजन व समाज के नागरिक शांत हुए। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका। मृतक रविन्द्र कुमार उर्फ रवि पुत्र दीनदयाल के परिजन पुरुषोत्तम निवासी वार्ड 52, झूलेलाल मन्दिर के पास सुरेशिया ने बताया कि 31 अगस्त 2021 को रविन्द्र कुमार की शादी दर्शना सोनी उर्फ दिव्या के साथ हुई थी। दर्शना ने रविन्द्र को यह कहकर शादी की थी कि वह तलाकशुदा है और तुम भी कुंवारे हो। इसलिए मेरे साथ शादी कर लो। रविन्द्र ने उसकी बातों पर विश्वास कर शादी कर ली।
दर्शना उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी | Hanumangarh News
जब रविन्द्र को पता चला कि दर्शना तलाक शुदा नहीं है तो रविन्द्र ने एक मुकदमा दर्शना व उसके परिवार के खिलाफ दर्ज करवाया था। दर्शना व उसके पिता कृष्ण सोनी, माता ज्ञान देवी, उसका भाई नरेन्द्र सोनी व बहन ममता सोनी सभी मिलकर रविन्द्र को तंग-परेशान करते थे व रुपयों की नाजायज मांग करते थे। रविन्द्र के रुपए व सोना दर्शना व उसके माता-पिता, भाई बहन ने चोरी कर लिया। रविन्द्र के पास कुछ भी नहीं बचा। दर्शना उससे नाजायज रुपयों की मांग करती थी, उसे डराती धमकाती थी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। वह उससे हर समय लड़ती-झगड़ती रहती थी और कहती थी कि तू मर जा, किसी काम का नहीं है। Hanumangarh News
15 अगस्त की रात को दर्शना ने रुपए नहीं देने पर रविन्द्र के साथ लड़ाई-झगड़ा किया। इससे परेशान रविन्द्र ने 16 अगस्त की सुबह कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। रविन्द्र ने परिवार के लोगों को बताया कि उसने दर्शना, दर्शना के माता-पिता, भाई-बहन आदि से तंग परेशान होकर अपना जीवन समाप्त करने के लिए कीटनाशक दवा पी ली है और सुसाइड नोट भी लिखा है जो रविन्द्र की जेब से मिला।
31 अगस्त की रात को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रविन्द्र की मृत्यु हो गई। पुरुषोत्तम सहित अन्य परिजनों व समाज के नागरिकों ने पुलिस से मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उधर, थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर आरोपों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। Hanumangarh News
Gogamedi Fair 2024: गोगामेड़ी पशु मेला, अब तक इतने हजार में बिका सबसे ज्यादा कीमत का ऊंट!