जयपुर (सच कहूं न्यूज)। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद, सनराइज ग्रुप आफ कंपनीज़ व सांगानेर-शयोपुर विकास मंडल के सहयोग से कृष्णा पैराडाइज, टोंक रोड, जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरी बाबू किशन राव बागड़े ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्त का एक कतरा किसी भी जरूरतमंद इंसान की जिंदगी को बचा सकता है। Jaipur News
अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि शिविर में गौ ऋषि स्वामी प्रकाश दास महाराज, राजेश सारस्वत अध्यक्ष सांगानेर-शयोपुर विकास मंडल, डॉ. महेंद्र शर्मा सचिव-विज्ञान भारती, मोनिका गुप्ता सचिव, हैनिमन चेरीटेबल मिशन सोसाइटी मौजूद रहे। राज्यपाल ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया। जगन्नाथ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भानुप्रताप, रोहित पंचोली, मुकेश भारद्वाज, राधेश्याम विजयवर्गीय, कपिल लाढा, लोकेश चेतीवाल, रमेश भारद्वाज, रेखा शर्मा का योगदान रहा। Jaipur News