नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Gujarat Floods News: गृह मंत्रालय ने गुजरात में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में एक अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दल का गठन किया है। यह दल जल्द ही गुजरात के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगा। अगस्त के पिछ्ले सप्ताह राजस्थान और गुजरात के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण गुजरात भारी से अत्यंत भारी वर्षा से बुरी तरह प्रभावित हुआ। New Delhi
मध्य प्रदेश और राजस्थान भी भारी से बहुत भारी वर्षा से प्रभावित हुए हैं। इस वर्ष, हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित हुआ है। गृह मंत्रालय इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और अगर वहां से गंभीर नुकसान की सूचना मिलती है तो वहां भी केन्द्रीय दल भेजे जाएंगे। New Delhi
यह भी पढ़ें:– कैथल में रेलवे अंडर पास के निर्माण के लिए अभी करना होगा इंतजार