Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा दावा

Selja Kumari
Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा दावा

10 साल से जनता के साथ लूट खसौट करने वाली सरकार के अध्याय का समापन

छछरौली (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Congress: छछरौली अनाज मंडी में सिरसा सांसद व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा जनसंदेश यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल से लूट खसौट करने वाली सरकार का अध्याय समापन हो चुका है। आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। Selja Kumari

पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान द्वारा आयोजित की गई छछरौली अनाज मंडी में रैली में पहुंचे सिरसा सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इस समय त्राहि त्राहि कर रही है। पिछले 10 सालों से भाजपा ने सभी वर्गों को बुरी तरह से लूट खसौट मचाई है। जिसकी वजह से जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश से बाहर करने का कार्य करने जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस पार्टी पर गुटबाजी पर रोजाना बयान देते थे और इस बार भाजपा में खुद ही गुटबाजी है। Selja Kumari

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान कुछ है तो मुख्यमंत्री नायब सैनी की राय उसे बिल्कुल अलग है। कुमारी शैलजा ने जिले में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे पर कहा कि जिले में हजारों करोड रुपए का अवैध खनन हुआ है। इतने बड़े स्तर पर हुआ अवैध खनन सरकार की शह पर हुआ है कांग्रेस सरकार में इन सभी घोटालों की जांच की जाएगी और जो लोग आजाद खनन कर अपने खजाने भर रहे हैं उन सभी से इसका हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चौधरी अकरम खान को भारी मतों से जीतकर विधानसभा भेजने का कार्य करें और जनता के विकास के लिए जो कार्य करना है उसके जिम्मेवारी मेरी रहेगी।

कार्यक्रम में सहारनपुर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की रैली में उमडा जन सैलाब देखकर यह साबित हो गया है कि जनता हरियाणा प्रदेश में भाजपा को उखाड़ फेंकने के पूरे मूड में हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी, रामकिशन गुर्जर, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन, साढौरा विधायक रेणु वाला, बिट्टू चौधरी देवघर, मोहन जयरामपुर, देवेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर बत्रा, नरवैल सिंह, युजवेंद्र सिंह काका, महबूब सरपंच नांगल, इकबाल सरपंच हाफिजपुर, खालिद मुजाफत जाकिर ताजेवाला, एडवोकेट गुलजार खान, राय सिंह गुर्जर, मोहन जयरामपुरा।

यह भी पढ़ें:– Haryana Election Date Change: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को होगा मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here