दौसा में सर्वाधिक 123 मिमी. दर्ज | Rajasthan News
जयपुर (एजेंसी)। Heavy Rain: राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर भारी बरसात हुई और एक से तीन सितंबर के बीच लगभग एक दर्जन जिलों में भारी बरसात होने की संभावना हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर बरसात दौसा जिले के राहुवास में दर्ज की गई। इस दौरान दौसा के ही नांगलराजावत में 60 एवं लावन में 50 मिलीमीटर बारिश हुई। Rajasthan News
इसी तरह झालावाड़ के डग में 78, जयपुर में 63, जयपुर ग्रामीण जिले के कानोता में 58, जमवारामगढ़ में 51, चौमू में 41 एवं आंधी में 40 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार भरतपुर के सीकरी में 60, बारां के छीपाबड़ौद में 55 एवं छबड़ा में 48 मिलीमीटर बरसात हुई। इसके अन्य कई स्थानों पर छुटपुट बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ एवं कोटा में एक से तीन सितंबर तक तथा बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ में दो एवं तीन और बूंदी में एक एवं तीन, टोंक में एक तथा डूंगरपुर एवं राजसमंद में तीन सितंबर को भारी बरसात होने की संभावना है।
प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर रहने से अब तक 544Þ 45 मिलीमीटर बरसात हो चुकी जो सामान्य औसत वर्षा से 52.60 प्रतिशत अधिक है। राज्य में अब तक 264 बांध लबालबा हो चुके हैं और 304 बांध आंशिक रुप से भर गये हैं हालांकि अभी भी 123 बांध खाली है। राज्य के बांधों की भराव क्षमता 12900.82 एमक्यूएम की तुलना में 9379.76 एमक्यूएम पानी उपलब्ध हैं जो भराव क्षमता का 72.71 प्रतिशत हैं। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौत