जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Green Earth Clean Environment: पर्यावरण को शुद्ध रखने के प्रयास के तौर पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से ‘ग्रीन अर्थ क्लीन इन्वायरमैंट’ मुहिम के अंतर्गत शुक्रवार को डीएवी यूनिवर्सिटी के सहयोग से एक हजार पौधे लगाए गए। यहां यूनिवर्सिटी कैंपस में पौधे लगाने के उपरांत पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुख्य वातावरण इंजीनियर डॉ. करुनेश गर्ग ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता और संभाल के लिए वृक्ष बहुत जरूरी है, क्योंकि यह आक्सीजन का स्रोत है और वायु प्रदूषण को कम करने में मुख्य भूमिका निभाते है। Jalandhar News
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर ही किया जा सकता है। साथ ही जिस प्रकार समाज में उद्योग, सड़कों और इमारतों का विकास जरूरी है, उसी तरह पौधे लगाना और उनकी संभाल करनी भी जरूरी है। शहर निवासियों को मानसून सीजन दौरान कम से कम चार पौधे लगाने की अपील करते हुए डॉ. गर्ग ने कहा कि पौधे लगाने के लिए यह मौसम सबसे अधिक उपयुक्त है। Jalandhar News
उन्होंने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने के लिए प्रत्येक शहर निवासी को पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी संभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने पर्यावरण की संभाल के लिए डीएवी यूनिवर्सिटी की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। इस दौरान सीनियर पर्यावरण इंजीनियर विजय कुमार, पर्यावरण इंजीनियर सन्दीप कुमार, इंज. सत्याजीत अत्तरी, डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आदि भी मौजूद थे। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– नौकरी के साथ-साथ स्वास्थ्य भी जरूरी: एडीसी