ट्राईडैंट में ऑक्यूपेशनल सेफ्टी व स्वास्थ्य सेमिनार आयोजित | Barnala News
बरनाला/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Trident Group: डायरैक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पंजाब-कम-श्रम कमिशनर पंजाब राजीव गुप्ता के निर्देशों व पंजाब इंडस्ट्री सेफ्टी कौंसिल व डिप्टी डायरैक्टर ऑफ फैक्ट्री बरनाला साहिल गोयल ने ट्राईडैंट लिमिटेड धौला में एक दिवसीय ऑक्यूपेशनल सेफ्टी व स्वास्थ्य सेमिनार करवाया गया। इस मौके एडीसी लतीफ अहमद ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की व साहिल गोयल डिप्टी डायरैक्टर आॅफ फैक्ट्री बरनाला ने गैस्ट आॅफ आॅनर के तौर पर शिरकत की। इस मौके रूपिन्द्र गुप्ता आॅक्यूपायर मैसर्स लोट्स टैक्सटाईल प्राईवेट लिमिटेड धौला बरनाला, रमन चौधरी एडमिन हैड व सविता ने मेहमानों को पौधे देकर स्वागत किया। Barnala News
इस कार्यक्रम में फैक्ट्री के लगभग 200 से अधिक विभिन्न विभागों के कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस मौके डॉ. वितुल गुप्ता एमडी मेडिसन बठिंडा ने स्वास्थ्य संबंधी जागरूक किया। वहीं एडीसी अहमद ने कहा कि हमें अपनी नौकरी के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य व सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। वहीं संजीव कुमार एग्जीक्यूटिव मैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी कौंसिल ऑफ पंजाब ने कहा कि हमें नशों से दूर रहना चाहिए। इस मौके सुरेन्द्र भाटिया वाईस प्रैजीडैंट एचआर अरहंत स्पिनिंग मिल, नरेश स्याल ईएचएस हैड कारगिल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, अमन चौपड़ा एचएमइएल बठिंडा ने खास तौर पर शिरकत की। इस मौके डिप्टी डायरैकटर आॅफ फैक्ट्री साहिल गोयल ने पहुंचे सभी कर्मियों को सर्टीफिकेट प्रदान किए। Barnala News
यह भी पढ़ें:– नारनौंद में पुलिसकर्मी ने की पत्नी की हत्या