1 सितंबर को मनाया जा रहा है ‘पावन महापरोपकार दिवस’ का भंडारा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। दुनिया में रूहानियत की खुश्बू बिखेरने वाले सच्चे रूहानी रहबर व समाज सुधारक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन (गुरूगद्दीनशीनी दिवस) महापरोपकार दिवस का भंडारा 1 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा सरसा में सुबह 9 बजे से पावन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पूज्य गुरु जी शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (यूपी) से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पावन वचन फरमाएंगे। सेवादार साध-संगत की सुविधाओं के मद्देनजर अपनी-अपनी सेवाएं दे रहे हैं। MSG Bhandara
गौरतलब है कि 23 सितंबर 1990 को सच्चे दाता रहबर पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने सच्चे रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन गुरुगद्दी की बख्शिश करके अपना रूप बनाया था। इस पूरे महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश-विदेश में पर्व की भांति हर्षोल्लास से मानवता भलाई के 166 कार्य करके मनाती है। MSG Bhandara
Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक खेलों में निशानेबाज अवनि लेखरा ने चमकाया भारत का नाम!