अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। Ambala News: वीरवार देर शाम अंबाला शहर के कमल विहार में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कमल विहार निवासी संजय जोशी और पारुल जोशी के रूप में हुई है। आज दोनों शवों का डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमारटम किया गया तथा शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। Ambala News
इस दौरान वहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति की आंखे नम थी। हालांकि अभी तक मौत का खुलासा नहीं हो सका था। इससे पहले आज सीआईए व फोरेनसिक टीम सहित अधिकारियों ने भी उक्त स्थान का दौरा किया था तथा जिस कमरे से शव मिले थे, उन्हें भी पुलिस ने अपनी निगरानी में लेते हुए ताले लगाए। यहां तक कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। पुलिस का कहना था कि हर पैहलु से जांच की जा रही है। Ambala News
जानकारी के अनुसार मृतक संजय फाइनेंस का काम करता था जबकि पारुल चंडीगढ़ स्थित विप्रो कंपनी में कार्यरत थी। पारुल के पिता अंबाला छावनी निवासी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार रात को उन्होंने पारुल और संजय को संपर्क करने का प्रयास किया था, लेकिन पूरी रात उनका फोन बंद रहा। इसके बाद उन्होंने अपने साले कृष्ण कुमार को पारुल के घर जाने को कहा था। जब कृष्ण कुमार पारुल के घर पहुंचे तो देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ है। किसी तरह वह भीतर गए तो उन्हें दोनों के शव मिले। संजय का शव बाहर की ओर ड्राइंग रूम में था जबकि पारुल का शव बेडरूम में पड़ा मिला। Ambala News
मृतक संजय के बड़े भाई महेश ने बताया कि वे पांच भाई थी। आठ वर्ष पहले उनके एक भाई की मौत हो चुकी है। महेश ने बताया कि संजय ने चार से पांच वर्ष पहले ही मकान बनाया था और अपनी पत्नी के साथ यहां पर रह रहा था। संजय की शादी को 15 वर्ष हो गए थे। लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। वह रेलवे रोड पर पहले मोबाइल का काम करता था।, इसके बाद उसने फाइनेंस का काम शुरू कर दिया था। महेश ने बताया कि उनके माता- पिता दोनों की मृत्यु कई वर्ष पहले हो चुकी है। संजय भी उनके पास कम ही आता था। Ambala News
यह भी पढ़ें:– अंकिता हत्याकांड: सह अभियुक्त सौरभ भाष्कर की जमानत अर्जी भी खारिज