कैदियों को आने वाली कठिनाइयों की समीक्षा की, मदद का दिया आश्वासन
- बैरकों और रसोई की जांच की, साफ-सफाई को भी जांचा | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, लुधियाना हरप्रीत कौर रंधावा ने सेंट्रल जेल, बोर्स्टल जेल और जनाना जेल, लुधियाना का विशेष दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, लुधियाना हरविंदर सिंह और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लुधियाना राधिका पुरी भी उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, लुधियाना हरप्रीत कौर रंधावा ने जेल के कैदियों के सामने आने वाली कठिनाइयों की समीक्षा की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। Ludhiana News
उन्होंने जेल की बैरकों और रसोई की भी जांच की और साफ-सफाई का आकलन किया गया। इसके अलावा उन्होंने जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण लुधियाना द्वारा कैदियों/निर्वासितों को प्रदान की जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता योजना के बारे में भी जानकारी दी तथा माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में अपील की विधि एवं परिसीमा अवधि के बारे में भी अवगत कराया। Ludhiana News
उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति सरकारी खर्चे पर अपना केस चलाना चाहते हैं, उनके फार्म भरकर दो दिन के अंदर जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, लुधियाना के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, लुधियाना द्वारा जेल में कानूनी सहायता क्लिनिक चलाए जा रहे हैं, जहां पैरा लीगल स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया है। इन क्लीनिकों से कैदी अपने मामले के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– निर्माणधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का गिरा बीम, मची अफरातफरी