America News: अमेरिका में क्यूबा से लौटने वाले 21 यात्रियों में मिला ओरोपाउच संक्रमण, मचा हड़कंप

America News
America News: अमेरिका में क्यूबा से लौटने वाले 21 यात्रियों में मिला ओरोपाउच संक्रमण, मचा हड़कंप

America News:  लॉस एंजिल्स (एजेंसी)। क्यूबा से लौटने वाले 21 अमेरिकी यात्रियों में ओरोपाउच वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने यह जानकारी दी। सीडीसी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, क्यूबा से लौटे जिन 21 अमेरिकी यात्रियों में संक्रमण के मामले पाये गये, उनमें से अधिकांश अपने आप ठीक हो जाने वाली हैं। सीडीसी के अनुसार, प्रारंभिक बीमारी के समाधान के बाद कम से कम तीन रोगियों ने बार-बार लक्षणों का अनुभव किया।

ओरोपाउच वायरस अमेरिका में एक उभरता हुआ आथ्रोर्पोड-जनित वायरस है, जिसने मानव स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं। सीडीसी ने चिकित्सकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य कर्मचारियों से अमेरिकी यात्रियों में ओरोपाउच वायरस रोग के बारे में जागरूक रहने और संदिग्ध मामलों के लिए परीक्षण का अनुरोध करने का आह्वान किया। यात्रियों को यात्रा करते समय कीड़ों के काटने से बचना चाहिए और गर्भवती महिलाओं को ओरोपाउच वायरस रोग के प्रकोप वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचने पर विचार करने की सलाह दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here