ठेकेदार की लापरवाही कई वाहन चालकों के लिए बनी दुर्घटना का सबब

Fatehabad News
Ratia News: रतिया सड़क निर्माण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन।

सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग हुए घायल, ग्रामीणों ने कराया इलाज

  • लोगों ने उठाई ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग | Fatehabad News

रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी, श्यामवीर)। Ratia News: रतिया में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा गांव ब्राह्मणवाला से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक सड़क को चौड़ा करने के दौरान लापरवाही बरते जाने के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान साइन बोर्ड न लगाने के कारण देर रात बुढ़लाड़ा रोड पर कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कई वाहन चालक घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में दाखिल करवाया। Fatehabad News

वहीं शहरवासियों तथा भारतीय किसान यूनियन ने जिला उपायुक्त व एसडीएम को शिकायत पत्र भेज कर ठेकेदार व लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा 65 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब बॉर्डर से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक रोड का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है, जिस कारण रोजाना लोग परेशान है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राम जाट ने आरोप लगाया कि ठेकेदार निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरत रहा है और बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ देता है, लेकिन वहां पर कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया जाता, जिस कारण देर शाम को बुधलाड़ा रोड पर गड्डे में एक गाड़ी गिर गई उसके ऊपर ही दूसरी गाड़ी भी जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों गाड़ियों में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए लोगों द्वारा उनको बाहर निकल गया और इलाज करवाया गया। वहीं देर रात एक अन्य गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसे दो लोग घायल हो गए लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान ना ही निरीक्षण किया जाता है और ना ही ठेकेदार को कोई निर्देश दिए जाते हैं, जिस कारण ठेकेदार की लापरवाही के चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने जिला उपायुक्त व एसडीएम से ठेकेदार के साथ-साथ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। Fatehabad News

इस बारे में जब एसडीएम जगदीश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के बारे में रोजाना शिकायत आ रही है, जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं साथ ही ठेकेदार के लापरवाही पाई जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– 059 घरों और अन्य स्थानों परमिला मच्छरों का लार्वा, 562 चालान काटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here