सदेवा डिस्टीब्यूटरी में टेल तक पानी ना पहुंचने पर सादेवाला के किसानों ने किया प्रदर्शन

Sirsa News
सिंचाई के पानी को लेकर रोष प्रदर्शन करते किसान।

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। गांव सादेवाला के किसानों ने सदेवा डिस्टीब्यूटरी की टेल पर फसलों की सिंचाई के लिए प्रर्याप्त पानी ना पहुंचने को लेकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान एवं पूर्व सरपंच भाग सिंह, मदन लाल पंच, मेहर सिंह, नछतर ङ्क्षसह, जगराज सिंह, साहब सिंह, नाहर सिंह, हरदीप सिंह, बुटा सिंह, औम प्रकाश, हेमराज व अन्य ने बताया कि उनका गांव सदेवा डिस्टीब्यूटरी की टेल पर पड़ता है। जहां पीने का पानी तो मम्मड़ खेड़ा ब्रांच से आ जाता है लेकिन फसलों की सिंचाई के लिए पिछले छह महिनों से भाखड़ा व घग्घर का एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा। Sirsa News

सिंचाई का पानी उनके खेतों में नहीं पहुंचा तो क्षेत्र के किसान करेंगे बड़ा आंदोलन

किसनों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार उन्होंने जिला उपायुक्त, एक्सईएन विजिलेंस, एससी सिंचाई विभाग, केबिनेट व बिजली मंत्री रणजीत सिंह व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया, लेकिन अभी तक उनके खेतों में ना तो भाखड़ा का पानी पहुंचा। गुसाए किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार व प्रशासन ने उनकी इस समस्या को ठण्डे बस्ते में डाल रखा है।

केबिनेट मंत्री के गांव का दौरा करने के दौरान किसानों ने कई बार टेल पर भाखड़ा व घग्गर का प्रर्याप्त पानी देने की मांग की ताकि उनकी फसलों को सुखने से बचाया जा सके व अच्छी पैदावार किसानों को मिले। लेकिन प्रशासन व सरकार के नुमायदों ने एक बार भी उनकी इस समस्या को लेकर ना तो टेल पर पहुंचे और ना ही प्रर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा गया। किसानों का कहना है कि इस सप्ताह उनकी फसलों के लिए सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं पहुंचा तो वे विधानसभा चुनावों का पूर्णत्या बहिष्कार व किसी बड़े स्तर का आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर किसानों ने दोनों हाथ खड़े कर जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर आपना रोष व्यक्त किया। Sirsa News

Sirsa Weather Update: झमाझम बारिश से खिली किसानों के चेहरों पर मुस्कान!