मांग न माने जाने पर आंदोलन का रास्ता अपनाने की दी चेतावनी | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। स्वायत्त शासन विभाग के अन्तर्गत दस साल से अधिक समय से काम कर रहे कनिष्ठ अभियंताओं (सिविल) ने पदोन्नत करने की मांग की है। इस संबंध में हनुमानगढ़ जिले के नगरीय निकाय के कनिष्ठ अभियंताओं ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियंता (सिविल) की वर्ष 2013 में भर्ती की गई थी। वर्तमान में 10 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के पश्चात भी कनिष्ठ अभियंताओं को प्रथम पदोन्नति नहीं दी गई है। Hanumangarh News
कार्मिक (क-2) विभाग, राजस्थान सरकार के आठ जुलाई को जारी परिपत्र के जरिए सभी विभागों में सभी संवर्गों एवं पदों की वरिष्ठता सूची जारी करने एवं नियमित डीपीसी आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए जा चुके हैं। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कनिष्ठ अभियंता (सिविल) की वरिष्ठता सूची वर्ष 2024-25 के लिए जारी की जा चुकी है परन्तु अभी तक डीपीसी की कार्यवाही नहीं की गई है। अन्य पदों पर भर्ती किए गए कार्मिकों को दो से तीन पदोन्नति दी जा चुकी है जबकि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कनिष्ठ अभियंताओं को प्रथम पदोन्नति भी नहीं दी गई है। इससे प्रदेश के स्थानीय निकाय विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं (सिविल) में अत्यधिक रोष है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निकटतम समय में पदोन्नति की कार्यवाही नहीं की जाती है तो कनिष्ठ अभियंताओं को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन के जरिए स्वायत्त शासन विभाग के अन्तर्गत दस साल से अधिक समय से काम कर रहे कनिष्ठ अभियंता (सिविल) की डीपीसी शीघ्र करवाने की मांग की गई। Hanumangarh News
पुलिस नहीं लगा पाई नाबालिग बहनों का पता! आंदोलन की दी चेतावनी