किसानों ने बिजली मांगों को लेकर दिया बिजली घर में सांकेतिक धरना, सौंपा ज्ञापन सौंपा ज्ञापन

Fatehabad News
Jakhal News: किसानों ने बिजली मांगों को लेकर दिया बिजली घर में सांकेतिक धरना, सौंपा ज्ञापन सौंपा ज्ञापन

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां हरियाणा ब्लॉक कमेटी जाखल की और से मंगलवार को 132केवी स्टेशन जाखल कार्यलय गेट पर किसानो ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक कैशियर जगविंदर सिधानी द्वारा की गई। किसानों ने इस मौके पर उप मंडल अधिकारी भजन सिंह को अपना मांग पत्र भी सौंपा। Fatehabad News

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां हरियाणा राज्य सचिव अजय सिधानी ने धरने को संबोधित किया और कहा कि सरकार बिजली का लगातार निजीकरण कर रही है। जिस कारण किसान और मज़दूर पर इसका बोझ पड़ रहा है। हम सरकार की निजीकरण की नीति का विरोध करते है। Fatehabad News

किसानों ने मांग करते है कि किसान मजदूर को सरकार सस्ते रेट पर बिजली मुहैया करवाए। पिछली 8 अगस्त को यूनियन की फतेहाबाद जिला कमेटी द्वारा एससी फतेहाबाद को मांग पत्र भी सौंपा था। कि पिछले दिनों सरकार ने जो स्कीम चलाई थी और किसानों से जले हुए ट्रांसफॉर्म पर 10,20% के हिसाब से पैसे भरवाए। किसानों के संघर्ष को देखते हुए सरकार ने स्कीम वापिस ले ली परन्तु जिन किसानों से स्कीम के तहत पैसे भरवाए उनको सरकार तुरंत वापिस करे। जिन किसानों ने स्कीम के तहत लोड बढ़ाया गया है परंतु ट्रासफार्मर आज तक नही दिए गए। उन्हे तुरन्त प्रभाव से विभाग नए ट्रान्सफर मुहैया कराए। वहीं नए ट्यूबल कनेक्शन पर ड्रिप सिस्टम की स्कीम बंद की जाए।

किसानों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार और बिजली विभाग ने किसानों की इन मांगों पर कोई काम नहीं किया जिस कारण आज चार घंटे सांकेतिक धरना दिया गया है। बल्कि विभाग किसान संबंधित यूनियन के नेताओं के खिलाफ दुष प्रचार विभाग साजिश रच रहा है। जिसका शिकार बनाते हुए यूनियन के ब्लॉक प्रधान के ऊपर झूठा पर्चा दर्ज करवाने कि मनसा से विभाग वाज आए वरना आने वाले दिनों में इस मामले पर तीखा संघर्ष होगा। Fatehabad News

जिला प्रधान निर्भय रतिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा अगर जल्द किसानों को ट्रासफार्म न दिए तो आज तो सांकेतिक धरने पर बैठे है। आने वाले दिनों में पक्का मोर्चा भी लगा सकते है। मौजूद किसान आगू सचिव उत्तम तलवाड़ी धर्मवीर, गुरप्रीत, इन्द्र, मिठू सिंह, बन्टी काशेपुर, चरनजीत नडेल, मास्टर अजीत शास्त्री आदि ने भी धरने को संबोधित किया। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– कंगना सार्वजनिक रूप से माफी मांगें: पंधेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here