स्क्रैप लदे कैंटर लूट मामले में एक गिरफ्तार, कैंटर व शेटरिंग प्लेटें बरामद

Panipat News
Panipat News: स्क्रैप लदे कैंटर लूट मामले में एक गिरफ्तार, कैंटर व शेटरिंग प्लेटें बरामद

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat Police: पानीपत पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत की स्क्रैप से भरा कैंटर लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर कैंटर व शेटरिंग की 45 प्लेट बरामद की है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास कैंटर चालक को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपए कीमत की स्क्रैप से भरा कैंटर लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान शैंकी निवासी नगोला हापुड़ यूपी हाल किरायेदार जावा कॉलोनी के रूप में हुई। Panipat News

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में गुड्डू उर्फ दिग्विजय निवासी सिकटा खुशीनगर यूपी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह कैंटर पर ड्राइवरी करता है। 17 जुलाई को बाद दोपहर वह दिल्ली के बवाना से कैंटर में शेटरिंग की पुरानी प्लेट व स्क्रैप लोढ कर यमुनानगर के लिए चला था। शाम 6:30 बजे पानीपत टोल प्लाजा से निकलने के बाद वह खाना खाने के लिए रूका तो तभी मुंह पर मास्क लगाए चार अज्ञात युवक कैंटर के पास आए और खिड़की खोलकर कैंटर के केबिन में घुस गए। आरोपियों ने मारपीट कर उसको साईड वाली सीट पर बैठा लिया और कैंटर को करनाल की तरफ लेकर चल दिए। थोडा सा चलने के बाद लिंक रास्ते पर ले जाकर उसको गन्ने के खेत में रस्सी से बांधकर मोबाईल व कैंटर लूट कर फरार हो गए। थाना सेक्टर 13/17 में गुड्डू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Panipat News

इस मामले में जांच करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने रविवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गिरोह के एक बदमाश को बरसत चुंगी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी शैंकी निवासी नगोला हापुड़ यूपी हाल किरायेदार जावा कॉलोनी ने पूछताछ में अपने चार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर कैंटर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने व वारदात में शामिल फरार उसके चारों साथी आरोपियों ने शार्टकट तरीके से रुपये कमाने की चाहत में साजिश रचकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया था। गिरोह में शामिल फरार एक आरोपी को स्क्रैप से भरें कैंटर के आने बारे जानकारी थी। स्क्रैप से भरे कैंटर को लूटने के बाद आरोपी कैंटर को लिंक रास्तों से होते हुए कैथल के चीका ले गए। आरोपियों ने कुछ स्क्रैप बेच दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शैंकी की निशानदेही पर कैंटर व शेटरिंग की 45 प्लेट चीका से बरामद कर सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। Panipat News

यह भी पढ़ें:– Aam Aadmi Party: आप नेता श्याम मेहता ने वितरित किए फ्री बिजली गारंटी कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here