वापिस घर लौट रहे था परिवार, एसएसएफ टीम ने मदद की | Malerkotla News
मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Malerkotla News: बीती रात करीब 11:15 बजे धूरी से मालेरकोटला आ रही एक कार गंदे नाले में जा गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार धूरी से मलेरकोटला आ रहे विजय जिंदल, राजीव जिंदल, प्रीती जिंदल और पुष्पा जिंदल निवासी शीश महल, दीवान खाना रोड, मलेरकोटला की गाड़ी जैसे ही धूरी रोड स्थित नाले के पास पहुंची तो ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी नाले में जा गिरी। Malerkotla News
पूरा परिवार एक समारोह के भाग लेने के बाद वापिस घर लौट रहा था। यह भी पता चला है कि जो कार पानी में गिरी, उसमें से एक व्यक्ति ने अपने पीछे आ रहे सदस्यों को फोन किया और कुछ देर बाद तुरंत पूरी घटना की जानकारी एसएसएफ को सूचना दी गई। जिसकी मदद से तुरंत परिवार को नाले से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस टीम ने उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल, मालेरकोटला में भर्ती कराया, जहां पुष्पा जिंदल की हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया और अन्य विजय जिंदल, राजीव जिंदल और प्रीति जिंदल को प्रथम श्रेणी देकर छुट्टी दे दी गई। Malerkotla News
यह भी पढ़ें:– Pearl Group: पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू की मौत, करोड़ों की ठगी के केस में बंद था जेल में…