Rajasthan Weather Update: प्रदेश के पांच शहरों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update:जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश लथा पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी दो-तीन दिनों में धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है। उक्त तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी दो-तीन दिन भारी से अधिक भारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। Rajasthan Weather Update

तेज हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज होने की संभावना | Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, जालौर में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। डिप्रेशन के प्रभाव से 26-27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में तेज हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से 60 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 28 अगस्त से कमी होने की प्रबल संभावना है। 26 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और 27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। जबकि पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गयी। पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गयी। राज्य में सर्वाधिक वर्षा दौसा (दौसा) 144.0 मि.मी. दर्ज की गई। आज 0830 करळ पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 80 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। Rajasthan Weather Update

Lakhpati Didi Sammelan: इस जिले में बनेंगी 25813 लखपति दीदी! जानें क्या है स्कीम?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here