”आओ सा थाक गिया, थोड़ो आराम कर ल्यो”

Hanumangarh News
''आओ सा थाक गिया, थोड़ो आराम कर ल्यो''

पैदल यात्रियों के लिए समिति ने लगाया भण्डारा | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। आईटीआई कॉलोनी की रामदेव सेवा समिति की ओर से जंक्शन में सूरतगढ़ रोड पर जिला कारागृह के सामने रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए भण्डारा लगाया जा रहा है। इसमें पैदल यात्रियों के लिए भोजन, चाय-नाश्ता, मेडिकल, नहाने सहित अन्य व्यवस्था की गई है। नौ अगस्त से शुरू हुआ भण्डारा 28 अगस्त तक चलेगा। भण्डारे में जातरूओं की अतिथि की तरह मनुहार हो रही है। भण्डारे से कोई जातरू निराश होकर नहीं जा पाए। इसलिए भण्डारा संचालक पदयात्रियों व जातरुओं से आग्रह करते देखे जा रहे हैं। Hanumangarh News

कोई कहता है आओ सा थाक गिया, थोड़ो आराम कर ल्यो, चाय-पाणी और नाश्ता तैयार है। थोड़ो सुस्ताल्यो दिल नै आराम मिल जासी, अरे-अरे आओ नी साब, थोड़ो-बोत नाश्तो कर ल्यो। रात को रुकने वाले यात्री तडक़े निकल जाते हैं। भण्डारे पर रात तीन बजे से चाय बननी शुरू हो जाती है। सुबह 8 बजे से पहली पंगत लग जाती है। इसके बाद रात तक भट्ठी चालू रहती है। पदयात्री भी सुबह थकान मिटने के बाद आगे की ओर निकल पड़ते हैं।

भगत देवीलाल ने बताया कि समिति की ओर से 2015 से भण्डारा लगाया जा रहा है। शाम को बाबा की आरती की जाती है। भण्डारा आईटीआई कॉलोनी के नागरिकों के सहयोग से लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामदेव के भादवा मेले में देशभर से लाखों जातरू सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर जाते हैं। जातरूओं के पैरों में चोट, छाले या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर देखभाल के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धालुओं के पट्टी करना, पैर दबाना व नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाता है। क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। Hanumangarh News

Lakhpati Didi Sammelan: इस जिले में बनेंगी 25813 लखपति दीदी! जानें क्या है स्कीम?