श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon) में आयोजित कार्यक्रम में लखपति दीदीयों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम श्रीगंगानगर जिला परिषद सभागार में लाइव दिखाया गया।जिला परिषद के एसीईओ देशराज बिश्नोई ने बताया कि इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिले में 25813 लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आज पूरे जिले में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन कार्यक्रम के अंतर्गत 2300 लखपति दीदी को सम्मान पत्र वितरित किए गए। Lakhpati Didi Sammelan
पारंपरिक वस्तुओं के साथ-साथ नई तकनीक अपनाकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कल 264 स्वयं सहायता समूहों को राशि 90 लाख रिवाल्विंग फंड व सामुदायिक निवेश निधि प्रदान की गई। साथ ही 202 स्वयं सहायता समूह को 4 करोड़ 93 लाख रुपए का ऋण बैंकों द्वारा प्रदान किया गया। माननीय विधायक द्वारा कार्यक्रम में लखपति दीदीयों को सम्मान पत्र वितरण किए गए। विधायक ने अपने संबोधन में राजीविका समूह के महिलाओं को पारंपरिक वस्तुओं के साथ-साथ नई तकनीक अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को ड्रोन तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि महिलाएं ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय की सोच से महिलाएं चूल्हे-चौके से बाहर निकाल कर राजीविका के माध्यम से व्यावसायिक गतिविधियां अपना कर अपने घर में आर्थिक योगदान प्रदान कर रही हैं। कार्यक्रम में एसीईओ बिश्नोई एवं डीपीएम राजीविका ने परियोजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। राजीविका का जिला स्टाफ, ब्लॉक स्टाफ, क्लस्टर स्तरीय स्टाफ व स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। Lakhpati Didi Sammelan
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतें गिरी! अपने शहर में देखे 24 कैरेट सोने की आज की कीमतें!