Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ अक्टूबर वायदा 71,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपाट खुला, इसी प्रकार चांदी भी सितंबर वायदा 85,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। फेड चेयरमैन द्वारा दरों में कटौती के संकेत के बाद बाजार में सोने के भावों में तेजी आई। Gold-Silver Price
सोमवार को एमसीएक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध 71,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले, जो 0.02% या 11 रुपये की गिरावट दर्ज करा रहा है, वहीं चांदी का सितंबर वायदा अनुबंध 85,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जोकि 0.25% या 210 रुपये की गिरावट है। गत 2 दिनों में सोने के भावों में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चांदी में 1,300 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
वहीं अगर शुक्रवार की बात करें तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। सोने का अक्टूबर वायदा अनुबंध 0.82% की बढ़त के साथ 71,777 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का सितंबर वायदा अनुबंध 1.76% की बढ़त के साथ 85,211 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। Gold-Silver Price
अपने अपने शहरों में देखें आज के 22 एवं 24 कैरेट सोने के भाव | Gold-Silver Price
शहर 22 कैरेट सोने का भाव आज 24 कैरेट सोने का भाव आज
दिल्ली 67,090 73,180
मुंबई 66,940 73,030
अहमदाबाद 66,990 73,080
चेन्नई 66,940 73,030
कोलकाता 66,940 73,030
गुरुग्राम 67,090 73,180
लखनऊ 67,090 73,180
बेंगलुरु 66,940 73,030
जयपुर 67,090 73,180
पटना 66,990 73,080
भुवनेश्वर 66,940 73,030
हैदराबाद 66,940 73,030
भारत में सोने की खुदरा कीमत
भारत में सोने की खुदरा कीमत, जो उपभोक्ताओं के लिए प्रति इकाई वजन की अंतिम लागत को दर्शाती है, इसके आंतरिक मूल्य से परे कई कारकों द्वारा आकार लेती है। सोना भारतीय संस्कृति में गहराई से समाया हुआ है, एक प्रमुख निवेश के रूप में कार्य करता है और पारंपरिक शादियों और त्योहारों में महत्वपूर्ण महत्व रखता है। Gold-Silver Price
Telegram CEO Arrested : टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव गिरफ़्तार! कहा-दुरुपयोग का दावा ‘बेतुका’