कुम्हार समाज ने रानियां विधानसभा सीट पर ठोका दावा!

Sirsa News
Sirsa: कुम्हार समाज ने रानियां विधानसभा सीट पर ठोका दावा

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिला के कुम्हार समाज ने हजारों की संख्या में रविवार को स्थानीय कुम्हार धर्मशाला में एकत्रित होकर राजनीति में हिस्सेदारी के लिए जोरदार मांग उठाई। जिला कुम्हार सभा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक हिस्सेदारी पर चर्चा की गई। पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा व समाजसेवी ताराचंद करडवाल केलनिया बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शरीक हुए। जबकि दिल्ली से व्यवसायी विनोद सोखल अति विशिष्ट अतिथि व समाजसेवी राम सिंह निरानिया विशिष्ट अतिथि थे। सम्मेलन में पहुंचे समाज के विभिन्न पार्टियों से जुड़े नेताओं, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व गणमान्य लोगों ने राजनैतिक हिस्सेदारी पर विस्तार से चर्चा की और कुम्हार समाज की उपेक्षा के लिए सभी पार्टियों के प्रति रोष प्रकट किया। Sirsa News

समाज की उपेक्षा करने पर सभी राजनीतिक दलों के खिलाफ किया रोष प्रकट

जिला कुम्हार सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि सरसा लोकसभा के अंतर्गत 9 विधानसभाओं में कुम्हार समाज के लगभग एक लाख पच्चीस हजार वोट हैं, जिसमें से रानियां विधानसभा में सबसे ज्यादा 28 हजार वोट होने के बावजूद आज तक किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने इस समाज को टिकट नहीं दी। अंत में उपस्थित समाज के सैकड़ों लोगों ने एकमत से निर्णय लिया कि प्रदेश में प्रभावी जो भी राष्ट्रीय पार्टी सरसा लोकसभा के अंतर्गत कुम्हार समाज को टिकट देगी, समाज उस पार्टी का पूर्ण समर्थन करेगी और इसका प्रमाण राजस्थान का चुनाव है, जिसमें एक पार्टी ने बीकानेर संभाग में एक टिकट सूरतगढ़ से कुम्हार समाज को दी, जिससे बीकानेर संभाग की अधिकतर सीटें वह पार्टी जीतने में सफल रही।

सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि यदि कोई पार्टी उनके समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देती तो समाज अन्य विकल्पों पर भी विचार करने के लिए गंभीर है। सम्मेलन में कांग्रेस नेता प्रो. रामचंद्र लिंबा, विशाल वर्मा, दलीप छापोला, आजाद केलनिया, इनेलो के कुंभाराम सिंहमार, मलिक साहब डाल, आप से कृष्ण वर्मा, बीजेपी के गगनदीप, कौशल्या देवी पार्षद, नत्थुराम बरावड़ सहित पूर्व प्रधान दलीप वर्मा, रामेश्वर सारडीवाल, उपप्रधान हरदयाल बेरी, सचिव मदन वर्मा, कोषाध्यक्ष पृथ्वी मलेठिया, कमेटी सदस्य बीर सिंह घोड़ेला, रामेश्वर लिंबा, धर्मपाल खोवाल, लक्ष्मी प्रजापति, जगदीश नेहरा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। Sirsa News

Assembly Election 2024: गोकुल सेतिया का कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ा ब्यान! बोले ”राजनीति के माय…