धोलिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट कर टोल प्लाजा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व कर्मचारियों में दहशत फैलाने का आरोप

Sadulpur News
Sadulpur News: धोलिया टोल प्लाजा का कर्मचारी घायल

चार नामजद सहित 10-15 अन्य के खिलाफ राजगढ थाने में मामला दर्ज

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Toll Plaza: राजगढ थाना पुलिस ने धोलिया टॉल प्जाला के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, टोल प्लाजा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व कर्मचारियों में दहशत फैलाने के आरोप में चार नामजद सहित 10-15 अन्य आरोपियों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ां ने बताया कि सूर्यवीर सिंह पुत्र सुमेर ङ्क्षसंह राजपूत निवासी लीलकी पुलिस थाना राजगढ हाल धोलिया टोल प्लाजा ईंचार्ज ने दर्ज मामले में बताया है कि फर्म सर्व श्री देव दशरथ एसोसिएट्स, जिसका कार्य सरकारी टोल से कर राशि संग्रहण कर सरकार को देने का है और यह कार्य वे सुचारू रूप से तारानगर से सादुलपुर के स्टेट हाइवे एसएच 06 पर कर रहे हैं। Sadulpur News

सूर्यवीर सिंह ने बताया कि मैं यहां का इंचार्ज हूं। तथा हर कार्य के लिए, कंपनी की तरफ से और यह टोल प्लाजा आपके अधिकार क्षेत्र के अधीन है। उन्होंने दर्ज मामले में आरोप लगाते हुए दर्ज मामले में बताया है कि आपके संज्ञान में लाया जा रहा है कि पिछले काफी समय से टॉल पर हर दूसरे तीसरे दिन आपधारिक प्रवृति के लोग सरकारी टोल राशि न देने के लिए अपना बाहुबल और रौब के चलते दहशत फैलाते हैं और टोल कर्मचारियों से बदसुलूकी करते हैं, जिसका निपटारा वे अपने स्तर पर सामर्थ्य और स्थिती अनुरूप करते आ रहे थे। Sadulpur News

आरोप लगाया है कि अब इस कृत्य में अति करते हुए कल रात तकरीबन ढाई बजे आरोपी नैपू सिंह निवासी न्यांगली, महिपाल निवासी नेठवा, प्रताप निवासी धारवाला, उपेन्द्र उर्फ मुन्ना निवासी चंगोई अपने दस पंद्रह साथियों के साथ अपनी गाडिय़ों और हाथों में जोखिम भरे चोट पहुंचाने वाले हथिायारों के साथ धोलिया टोल बूथ पर आए और वहां आपत्तिजनक शब्दों से कर्मचारियों का मान मर्दन करते हुए मारपीट की और टॉल प्लाजा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और अपनी दहशत फैलाने, गाडिय़ों को हमेशा कर रहित निकालने बाबत स्टाफ को धमकाया और पुन: यही कृत्य दोहराने की चेतावनी देकर गए हैं। दर्ज में बताया कि आपराधिक प्रवृति के लोग हर आए दिन अपने गिरोह के साथ आते व अपनी गाडिय़ा बदमाशी के चलते निकलवाते, और सरकारी कर राशि में अत्यधिक हानि पहुंचाते और इन्हीं के चलते अन्य लोग भी ऐसा करने को प्रोत्साहित होते है जो कि खुले रूप से कानून व प्रशासन की अवमानना है। Sadulpur News

साथ ही बताया है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही की जावे अन्यथा स्टाफ व लॉकल कर्मचारियों में जो भय का माहौल आपके अधिकार क्षेत्र में बन रहा है वो अत्यधिक खराब है तथा कल रात की जोखिम भरी गंभीर मारपीट का वीडियो टोल प्लाजा पर रिकॉर्डेड है, जो आप द्वारा मांगे जाने पर साक्ष्य रूप में उपलब्ध करवा दिया जावेगा। इसलिए मान्यवर से पुन: निवेदन कि इस कृत्य व इन आरोपियों पर सख्त से सख्त न्यायोचित कार्यवाही कर न्याय व शांति व्यवस्था बनाए रखने की माँग की है। राजगढ थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में चुनावों की तारीखों में हो सकता है बदलाव, इस दिन चुनाव आयोग कर सकता है ऐलान