Bribe: सेना के सूबेदार से 1.30 लाख की रिश्वत लेते दो ऑडिट गिरफ्तार

Firozpur News
Firozpur News: विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर द्वारा गिरफ्तार किए गए आॅडिटर।

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने की कार्रवाई | Firozpur News

फिरोजपुर (सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। Bribe: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में शुरु की गई भ्रष्टाचार विरोधी मुुहिम के दौरान, शनिवार को फिरोजपुर में तैनात दो ऑडिट जगजीत सिंह व अमित को 1,30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता ने बताया कि उक्त ऑडिटरों की यह गिरफ्तारी फिरोजपुर छावनी में 17वीं राजपूत रैजीमैंट में तैनात सेना के नायब सूबेदार सत्या प्रकाश की शिकायत पर की गई है। Firozpur News

जानकारी देते हुए वक्ता ने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उक्त ऑडिटरों को उनके विभाग द्वारा साल 2023-2024 के लिए उसकी यूनिट के रिकॉर्ड का ऑडिट करने की ड्यूटी सौंपी गई है, लेकिन इन आॅडिटरों ने पिछले साल के ऑडिट आपत्तियों को ठीक करने व इस साल के ऑडिट की मंजूरी देने के लिए 1,50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि आॅडिटर जगजीत सिंह ने अपने कार्यालय में बुलाकर उसके साथी धर्मराज की मौजूदगी में रिश्वत की रकम अदा करने की मांग दोहराई व उसने इस बात को अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया है। Firozpur News

वक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते विजीलैंस ब्यूरो की फिरोजपुर रेंज की टीम ने एक जाल बिछाकर दोनों ऑडिटरों को शिकायतकर्त्ता के पास से 1,30,000 रुपये की रिश्वत लेते दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच दौरान और अधिकारियों व कमचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: जल्द ही मिलेंगी रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं!