श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पिहोवा में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Kurukshetra News
Kurukshetra News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पिहोवा में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। Pehowa News: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। संयोजक विपिन काहड़ा एवं प्रिंसिपल शोबे मैथ्यू की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर बाल कान्हा के रूप में लीलाओं की प्रस्तुति दी। चेयरपर्सन पूनम काहड़ा व एमडी जन्नत काहड़ा ने बताया कि बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और लीलाओं से अवगत कराने के लिए उन्हें डॉक्युमेंट्री दिखाई गई। Kurukshetra News

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देते हुए श्रीमद् भागवत गीता जैसा पवित्र ग्रंथ सृष्टि को दिया। जिसमें सभी समस्याओं का समाधान समाहित है। बाल कान्हा, सुदामा एवं गोपियों के रूप में बच्चों ने मंच पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर दही हांडी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2024: “विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को मिलें इतनी टिकट”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here