पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का पोर्टल खुला,31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Aadhaar Seeding: पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप सहित कुल 10 प्रकार की योजनाओं के लाभ के लिए हरियाणा में विद्यार्थियों के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केन्द्रीयकृत छात्रवृति के लिए पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत अनुसूचित जाति व पिछड़ावर्ग के विद्यार्थी लाभ उठा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप सहित कुल 10 प्रकार की योजनाओं में विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। Scholarship Scheme
इस छात्रवृति के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। हर छात्रवृति योजना के तहत 7 विभागों में 10 प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका अलग-अलग विवरण विभाग की वेबसाइट पर दिया गया है। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग करवानी अनिवार्य है। बैंक खाते में डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न डीबीटी मंजूरी के लिए आधार को बैंक से जोड़ना आवश्यक है। ज्ञात रहे की जो भी बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है ,उन्हें इन सभी स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा।
परिवार पहचान पत्र अनिवार्य | Parivar Pehchan Patra
एक तरफ जहाँ आधार लिंक खाता जरूरी किया गया है ,वहीं स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) भी अनिवार्य है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके सभी विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि पीपीपी में पूरी तरह से अपडेट हैं। जिन छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार तक है, वही विद्यार्थी योजना के पात्र माने गए है। उन छात्रों को सरल पोर्टल से आय प्रमाणपत्र आवेदन करना होगा और छात्रवृत्ति फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा।
डिस्टेंस एजुकेशन के विद्यार्थियों पर अभी संशय | Scholarship Scheme
प्रदेश सरकार की किसी भी स्कॉलरशिप का लाभ सिर्फ रेगुलर स्टूडेंडटस को ही मिलता है। लेकिन पिछले 3 वर्षो में रेगुलर कोर्सिस में स्टूडेंट्स की संख्या लगातार घटती जा रही है। ऐसी सूरत में डिस्टेंस या ओपन/ऑनलाइन एजुकेशन की तरफ स्टूडेंट्स का रूख ज्यादा हुआ है। इस स्थिति में अभी तक डिस्टेंस के स्टूडेंड्स को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा या नहीं इस विषय पर अभी तक विभाग निर्णय नहीं ले पाया है। Scholarship Scheme
यह भी पढ़ें:– Business News: डाक विभाग और इसरो ने भारत की एड्रेसिंग प्रणाली में बदलाव के लिए की नयी साझेदारी