हिंदू संगठनों के नेताओं ने की सीएम से मुलाकात | Chandigarh News
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: खन्ना में शिवपुरी मंदिर में हुई चोरी के संदर्भ में शुक्रवार को हिंदू संगठनों के नेता मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। हिंदू नेताओं ने मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पकड़ने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इसके अलावा मंदिरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। हिंदू नेताओं ने खन्ना के शिवपुरी मंदिर की तरह ही राज्य भर में हो रही घटनाओं को रोकने व आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। Chandigarh News
उनका कहना था कि खन्ना के मंदिर में हुई चोरी व तोड़फोड़ की घटना से विरोध तेज हो गया, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। लेकिन, कई घटनाएं ऐसी हैं, जिनमें न पुलिस चोरों को पकड़ती है और न ही तुरंत एक्शन लिया जाता है। Chandigarh News
पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्याओं को रोकने के लिए भी मुख्यमंत्री भगवंत के सामने मांग रखी गई। मुख्यमंत्री मान ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार का मुख्य मकसद लॉ एंड आॅर्डर की स्थिति को बनाए रखना है। पंजाब पुलिस का पूरा ध्यान जनता की सुरक्षा पर केंद्रित है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Constable Exam: 25 को होगी हरियाणा पुलिस में सिपाहियों की लिखित परीक्षा