मेडिकल लीव पर तीन बीडीओ, होगा स्वास्थ्य परीक्षण

Hanumangarh News
मेडिकल लीव पर तीन बीडीओ, होगा स्वास्थ्य परीक्षण

जिला परिषद सीईओ ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के जारी किए आदेश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की तीन पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों के मेडिकल लीव पर होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद ने जांच का आदेश दिया है। मेडिकल लीव की सहूलियत का दुरुपयोग करने की शंकाओं के बीच जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी की ओर से जिला कलक्टर के निर्देश पर आदेश जारी किया गया है। Hanumangarh News

दरअसल जिले की पंचायत समिति संगरिया, पीलीबंगा और नोहर के विकास अधिकारी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मेडिकल लीव पर हैं। संगरिया पंचायत समिति के विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा 22 जून से, पीलीबंगा पंचायत समिति के विकास अधिकारी रविंद्र शर्मा 16 अगस्त से व नोहर पंचायत समिति के विकास अधिकारी वीरसिंह 20 अगस्त से मेडिकल लीव पर हैं।

जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा | Hanumangarh News

अब जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने तीनों विकास अधिकारियों का मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश जारी किए हैं। हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आदेश जारी कर दो दिन में मेडिकल बोर्ड गठन कर उक्त अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। Hanumangarh News

‘Maharashtra Bandh’: कल बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक? जानें पूरी डिटेल!