‘Maharashtra Bandh’: कल बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक? जानें पूरी डिटेल!

Maharashtra Bandh

School-Bank Closed: बदलापुर, महाराष्ट्र (एजेंसी)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर स्कूल में नर्सरी कक्षा की दो छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है। इसका फैसला बुधवार को एक बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर भी चर्चा से होनी थी लेकिन उससे पहले इस बात पर चर्चा हुई और ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया गया।

कौन साथ-साथ हैं? | Maharashtra Bandh

एमवीए सहयोगी – कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उत्तर प्रदेश) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) इस महाराष्ट्र बंद के समर्थन में साथ-साथ हैं। शिवसेना (उत्तर प्रदेश) के नेता संजय राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में लोग परेशान हैं और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। बदलापुर की घटना के जवाब में एमवीए 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान करेगा।’’ School-Bank Closed

एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने टिप्पणी की, ‘‘यह सरकार असंवैधानिक है। आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ, महाराष्ट्र बंद आवश्यक है।’’ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, ‘‘हमने बदलापुर की घटना की गंभीरता के कारण 24 अगस्त को बंद का आह्वान किया है।’’

जानें, महाराष्ट्र बंद के दौरान क्या खुला है और क्या बंद? | Maharashtra Bandh

24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद के आह्वान पर क्या 24 अगस्त को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे?
सरकार ने हमें बंद के बारे में सूचित नहीं किया है, इसलिए वे हमेशा की तरह काम करेंगे। हालांकि, शनिवार को आमतौर पर बंद रहने वाले संस्थान बंद रहेंगे। School-Bank Closed

बसें और मेट्रो

विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इसका समर्थन नहीं किया है। इसलिए, बसें और मेट्रो हमेशा की तरह चलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र विकास अघाड़ी द्वारा कल बुलाए गए ‘महाराष्ट्र बंद’ से पहले, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ रही हैं। बंद, जिसका समर्थन न केवल महा विकास अघाड़ी बल्कि सभी नागरिक कर रहे हैं, दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। हमें उम्मीद है कि बस और ट्रेन सेवाएँ बंद रहेंगी। धर्म या जाति से परे, अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बंद में शामिल हों।’’

क्या बैंक बंद हैं? | Maharashtra Bandh

इस शनिवार, 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के नियमों के अनुसार, बैंक दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार, राष्ट्रीय अवकाश और क्षेत्रीय अवकाश पर बंद रहते हैं।

Nepal bus Accident: 40 लोगों से भरी भारतीय बस नदी में गिरी; 14 की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here