पुराना जमा कूड़ा उठाने के लिए मंडी बोर्ड ने की पहल | Jalandhar News
- करीब 58.47 एकड़ है क्षेत्रफल, 2.75 एकड़ में लगे कूड़े के ढेर | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसट ने गुरुवार को कहा कि मकसूदां सब्जी मंडी में कचरे की सफाई सुनिश्चित करने के लिए मैकेनिकल सेपरेटर मशीन लगाई गई है। बरसट ने कहा कि सब्जी मंडी, जालंधर मकसूदां पंजाब की पहली ऐसी मंडी है, जहां पुराना जमा कूड़ा-कचरा साफ करने की पहल की गई है। यह मंडी करीब 58.47 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। यहां रोजाना हजारों लोग सब्जियां खरीदने और बेचने आते हैं।
मंडी बड़ी होने और रोजाना हजारों लोगों के आने के कारण करीब 2.75 एकड़ क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगे हैं, जो अब करीब चार एकड़ तक फैल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से कूड़ा-कचरा और खाद को अलग-अलग करके मंडी की स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाएगा। Jalandhar News
पक्के निपटारे की पर्याप्त व्यवस्था होगी | Jalandhar News
अध्यक्ष ने कहा कि मंडी में पिछले लगभग 25 सालों से कूड़ा जमा हो रहा है। लंबे समय से यहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल्द से जल्द इन कूड़े के ढेरों को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड ने कूड़े का निपटारा कर उससे कमाई करने की योजना के तहत काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मंडियों में प्लांट स्थापित कर कूड़े के पक्के निपटारे की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।
यह भी पढ़ें:– 58 परिवारों को मकान बनाने के लिए मुआवजा राशि जारी