अमृतसर हवाई अड्डे को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ स्टेशन पुरस्कार’

Amritsar News
फाईल फोटो

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Best Station Award: अमृतसर के श्री गुरुराम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मलेशियाई एयरलाइन एयर एशिया एक्स ने जुलाई 2024 महीने के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ स्टेशन पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। एयर एशिया एक्स, दुनिया की सबसे बड़ी कम लागत वाली एयरलाइनों में से एक, कुआलालंपुर से अमृतसर के लिए सप्ताह में चार सीधी उड़ानें संचालित करती है। यह पुरस्कार अमृतसर हवाई अड्डे को समय पर उड़ानें संचालित करने, क्षतिग्रस्त यात्री बैगों की सबसे कम संख्या होने और दुनिया भर में एयरएशिया एक्स नेटवर्क के 24 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच उच्चतम नेट प्रमोटर स्कोर हासिल करने के लिए मान्यता देता है। Amritsar News

अमृतसर में एयर एशिया एक्स के स्टेशन मैनेजर बीर सिंह बग्गा ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की और कहा, यह उपलब्धि हमारी कड़ी मेहनत का प्रमाण है। यह टीम वर्क का परिणाम है जो ऐसी सफलताओं को संभव बनाता है। बागा ने अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य की कड़ी मेहनत को स्वीकार करते हुये अमृतसर हवाई अड्डे पर अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– तीन गैंगलीडरों की साढ़े 91 लाख से अधिक की सम्पत्ती की गई कुर्क