तीन गैंगलीडरों की साढ़े 91 लाख से अधिक की सम्पत्ती की गई कुर्क

Firozabad News
Firozabad News: तीन गैंगलीडरों की साढ़े 91 लाख से अधिक की सम्पत्ती की गई कुर्क

गैंगलीडर मनोज की 52 लाख, बदरूल की 22.20 लाख की, संजीव की 17.18 लाख की संपत्ति जब्त | Firozabad News

  • पूर्व में भी रहमान की 01 करोड़ 69 लाख 19 हजार सम्पत्ति की जा चुकी है कुर्क | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: जिला प्रशासन व पुलिस लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। महिलाओं की अवैध तरीके से अर्जित सम्पत्ति की कुर्की की जा रही है। गुरुवार को शिकोहाबाद पुलिस ने गैगस्टर एक्ट के आरोपी की लाखों की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया। गुरुवार को एसडीएम सुश्री विकल्प, सीओ प्रवीन तिवारी, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के साथ राजस्व विभाग की टीम आवगंगा रोड पर पहुँचे। Firozabad News

जहां पर संपति कुर्की से पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचना दी कि उक्त संपति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है उसकी खरीद फरोख्त अवैध होगी। पुलिस प्रशासन ने गैगैस्टर के आरोपी मनोज कुमार पुत्र भीष्मपाल सिंह निवासी मोहिनीपुर थाना जसराना हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत 52 लाख 2 हजार रूपये की चल अचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया।

वहीं थाना रसूलपुर से सम्बन्धित गैंगलीडर शातिर अभियुक्त बदरूल रहमान पुत्र अदीजुर्हमान निवासी मौहम्मदगंज थाना दक्षिण हाल निवासी पेमेश्वर गेट डाक बंगला, थाना रसूलपुर की अचल सम्पत्ति मूल्य 22 लाख 20 हजार 510 रूपये को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इधर थाना एका पुलिस टीम मय राजस्व टीम द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला नदिया थाना जसराना की 17 लाख 18 हजार तीन सौ तिरेपन रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– कन्या कॉलेज में रैगिंग के प्रति छात्रों को किया जागरूक