IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का जहां होना है मैच, उस पिच को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें…

IND vs AUS
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया का जहां होना है मैच, उस पिच को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें...

मेलबर्न (एजेंसी)। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन ड्रॉप इन पिचें होगी, इन पर घरेलु टीम का फायदा नहीं मिलेगा और यहां बनने वाले रन बेशकीमती होंगे। हेडन ने कैट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स समारोह के दौरान इन टेस्ट मैचों में इस्तेमाल की जाने वाली पांच अलग-अलग पिचों (पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी) के बारे में भी अपनी राय व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘पांच में से तीन यानी पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तो ड्रॉप इन पिचें होंगी। ड्रॉप इन पिचें वह होती जो बाहर से लाकर मैदान में स्थापित की जाती है। IND vs AUS

उन्होंने कहा, ‘एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट मैच दिन-रात्रि का होगा वहां तो जैसे ही शाम होने के साथ बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां बेहद कठिन होगी। इन परिस्थितियों में आॅस्ट्रेलिया का अपने घर में खेलने का फायदा बेहद तक कम होगा। मान लीजिए आपकी बल्लेबाजी है और आप 130-4 हैं लेकिन ट्विलाइट में आपका स्कोर 150-8 भी हो सकता है। लिहाजा आप मुकाबले में अपना वर्चस्व नहीं बरकरार रख सकते हैं, ये पूरे समय इसी तरह होता रहेगा। मतलब एक अलग तरह की क्रिकेट देखने को मिलेगी क्योंकि अब वह पारंपरिक पिचें नहीं रहीं। IND vs AUS

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘आप लाइन-अप को देखें और वास्तव में यह बताना मुश्किल है कि किसका पलड़ा भारी है। मुझे लगता है कि यह रन ही हैं, जो दोनों टीमों के बीच का अंतर होंगे। इसलिए इस श्रृंखला में पिच पर बने रहना बेहद जरूरी होगा और रन बहुत खास होने वाले हैं। टूनार्मेंट पश्चिमी आॅस्ट्रेलिया से शुरू होकर पूर्वी आॅस्ट्रेलिया में खत्म होगा। ये परिदृश्य कुछ अनोखा है। एक बेहतरीन सीरीज के लिए तैयार रहिए।

उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि ये दो खिलाड़ी जो अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पन्नों पर हैं, इस सीरीज में हावी होने के लिए बहुत उत्सुक होंगे। यह उनका स्वभाव है। वे इसे बहुत अलग तरह से करते आए हैं। जाहिर तौर पर ये दोनों अपनी टीमों के लिए सफलता की कुंजी होंगे। उन्होंने कहा, ‘उनका शॉट खेलना शानदार है। उनकी क्षमता, विशेष रूप से, कवर के ऊपर हिट करने की क्षमता बेमिसाल है। इसमें कमजोरियां भी होंगी। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह उछाल भरी पिचों पर कैसे तालमेल बैठाते हैं। IND vs AUS

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के कॉलेजों में सीटें पूरी नहीं हुई तो फिर पोर्टल खोला