केवी में आयोजित हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हनुमानगढ़ में गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में किया गया। विद्यालय के संसाधन कक्ष में हुई बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय एवं प्रस्ताव की अनुवर्ती कार्रवाई की प्रस्तुति, वर्तमान सत्र 2024-25 में शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की गई। Hanumangarh News
इसी प्रकार सीपीडब्ल्यूडी की ओर से व्यावसायिक प्रयोगशाला के निर्माण के लिए निगरानी समिति का गठन, माह अक्टूबर/नवम्बर 2024 में वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, जीईएम पोर्टल के माध्यम से 80 हजार रुपए की अनुमानित लागत से प्राचार्य कक्ष के लिए सेंटर टेबल एवं कंप्यूटर टेबल क्रय करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, जीईएम पोर्टल के माध्यम से कक्षाकक्ष एवं विभिन्न विभागों के लिए 75 हजार रुपए की कुल अनुमानित लागत से करीब 30 कुर्सियों के क्रय के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए अनुमोदन, उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर से सुरक्षा, सफाई सेवाओं, छात्र समाज तथा छात्र कल्याण मदों में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की खर्च सीमा से अधिक खर्च होने पर पूर्वानुमति के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष की ओर से अनुमोदन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद जिला कलक्टर कानाराम ने स्कूल की आर्ट गैलरी का भ्रमण कर बच्चों की ओर से बनाई गई पेंटिंग को सराहा। बच्चों को वैन के जरिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक सुरक्षित ले जाने जाने के लिए अभिभावकों से मिलकर और प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राचार्य आरसी देहडू, रयान कॉलेज फार हायर एजुकेशन प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, पॉलिटेक्निक कॉलेज व्याख्याता रमेश कुमार धानक, नगर परिषद से रिटायर्ड एक्सईएन सुभाष बंसल, बाल कथा लेखक एवं पर्यावरणविद नरेश मेहन, अभिभावक सदस्य यमन साहू, रितु, चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्रसेन झाझड़ा मौजूद रहे। Hanumangarh News
बीमारी से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी