शहरों में सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियान

Chandigarh News
Chandigarh News: शहरों में सफाई के लिए चलेगा विशेष अभियान

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह तलाशने के भी आदेश | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: राज्य को साफ-सुथरा और कचरा मुक्त बनाने और शुद्ध वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता के तहत मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने राज्य के शहरों और कस्बों में इस संबंध में विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। Chandigarh News

मुख्य सचिव ने स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ समस्त डिप्टी कमिश्नरों, नगर निगम कमिश्नरों, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों (शहरी विकास), नगर परिषद और पंचायतों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि शहरों में कचरे के ढेर हटाए जाएं। इसके लिये व्यापक योजना बनाते हुए इसका प्रभावी तरीके से तुरंत प्रबंधन किया जाए। इस विशेष अभियान के तहत, लंबे समय से इकट्ठे कचरे को हटाने के लिये उपाय किए जाएं।

वर्मा ने कहा कि उपायुक्त सफाई अभियान की नियमित रूप से समीक्षा करें। इसके अलावा, जहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है, वहां उपायुक्तों को जगह उपलब्ध करवाने के लिये कहा गया है। इसी प्रकार, जहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम चल रहा है, वहां काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास की सफाई हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रयास तेज करने चाहिए। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Bharat Bandh: पंजाब में भारत बंद का आंशिक असर, खुले रहे बाजार