आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कर रहे विरोध | Punjab News
- बस व अन्य यातायात सेवाएं भी सामान्य दिनों की तरह जारी रहीं | Punjab News
- बैंकिंग सेवाएं और शैक्षणिक संस्थानों का संचालन भी सामान्य रहा
लुधियाना/जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Bharat Bandh: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में बुधवार को दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद पंजाब में बेअसर रहा। Punjab News
पंजाब के नवांशहर, अबोहर में बाजार खुले रहे। जालंधर में दलित संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया। लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, बठिंडा और होशियारपुर जैसे प्रमुख शहरों में बंद का आह्वान बेअसर रहा। हालांकि, बंद को देखते हुए एहतियात के तौर पर पंजाब के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित की गई। Punjab News
भारत बंद के आह्वान को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूरा समर्थन दिया है। करीब 10 बजे बसपा नेता जालंधर के प्रसिद्ध पठानकोट बाईपास चौक पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। राज्य भर में दुकानें सामान्य रूप से खुली हैं, सड़क यातायात भी सामान्य रूप से चल रहा है। व्यापारिक इकाइयां, बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले हैं। बस यातायात भी सामान्य दिनों की तरह चल रहा है।
जालंधर-होशियारपुर में भारी पुलिस बल रहा तैनात | Punjab News
Jalandhar-Hoshiarpur News: इसी तरह चंडीगढ़ में भी स्थिति लगभग सामान्य रही। बैंकिंग सेवाएं और शैक्षणिक संस्थानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन सामान्य रहा, हालांकि पंजाब के एससी बहुल जालंधर और होशियारपुर जिलों में भारी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था, जहां व्यवधान की आशंका थी। राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को नाकेबंदी से छूट दी गयी थी। पंजाब के जालंधर और होशियारपुर जिलों में कार्यकर्ता व्यापारियों से विरोध के समर्थन में अपनी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए कहते देखे गए।
यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने कई कंपनियों के अधिकारियों के साथ की मुलाकात