कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Fire in Cylinder: तहसील परिसर में गैस के सिलेंडर में अचानक आग लगने से महिला चाय विक्रेता झुलस गई। महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी सोनिया पत्नी दुष्यंत तहसील परिसर में स्थित लेखपाल भवन के निकट चाय का खोखा लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। बुधवार को वह ग्राहकों के लिए चाय बना रही थी। Kairana News
इसी दौरान चूल्हे का पाइप निकलने से गैस के सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली, जिससे चाय बना रही महिला आग की चपेट में आकर झुलस गई। सिलेंडर में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे-तैसे करके सिलेंडर की आग पर काबू पाया गया। वहीं, आग से झुलसी महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तहसीलदार के हमराह होमगार्ड की सूझबूझ से टला हादसा | Kairana News
गांव बुच्चाखेड़ी निवासी कुलदीप गुर्जर होमगार्ड विभाग में कार्यरत है, जो वर्तमान में तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान की सुरक्षा में हमराह के तौर पर तैनात है। बुधवार को घटना के वक्त वह चाय पीने के लिए महिला के खोखे पर आया हुआ था। इसी दौरान आग लगती देख होमगार्ड ने सूझबूझ व साहस का परिचय देते हुए दौड़कर रेगुलेटर को सिलेंडर से अलग किया, जिससे सिलेंडर की आग बुझाना आसान हो गया। ऐसे में यदि आग सिलेंडर के अंदर पहुंच जाती तो मौके पर बड़ा हादसा घटित होने की प्रबल संभावना थी। होमगार्ड के साहसिक प्रयास से ही महिला की जान बच सकी है। लोगो ने होमगार्ड कुलदीप गुर्जर के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– UP News: ऑस्ट्रेलिया की मदद से उत्तर प्रदेश की बदलेगी तस्वीर! सीएम योगी का सराहनीय प्रयास, जानिये…