इशू व हिमांशी ने भारतोलन में जीता गोल्ड मेडल

Kharkhoda News
Kharkhoda News: इशू व हिमांशी ने भारतोलन में जीता गोल्ड मेडल

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Partap School Kharkhoda: गुरुग्राम में 16 से 18 अगस्त को आयोजित की गई स्टेट लेवल खेल कूद प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय खरखौदा की दो छात्राओं इशू और हिमांशी ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले में क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉक्टर दर्शन दहिया ने बताया कि स्टेट लेवल खेलकूद प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त को गुरुग्राम के बख्तावर भवन झाड़सा के खेल क्लब में हुई थी। इस प्रतियोगिता में यीशु ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार की छात्रा कोमल को हराया व हिमांशी ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में खरखौदा की मंजू को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। Kharkhoda News

विजेता छात्राओं का महाविद्यालय पहुंचने पर फूल माला पहन कर जोरदार स्वागत किया। डॉ. दर्शना दहिया ने बताया कि यह दोनों छात्राएं पहले भी नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुकी हैं और आगे भी महाविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्रा का लक्ष्य केवल मेहनत करना ही होना चाहिए, सफलता अपने आप कदम चूमती है। इन दोनों विजेता छात्राओं से अन्य छात्राएं भी प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें…