Cricket News: टी-20 विश्वकप में इस पिच को लेकर आईसीसी ने किया बड़ा खुलासा, भारत और पाक का भी हुआ है मैच!

Cricket News
Cricket News: टी-20 विश्वकप में इस पिच को लेकर आईसीसी ने किया बड़ा खुलासा, भारत और पाक का भी हुआ है मैच!

दुबई (एजेंसी)। Cricket News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि टी-20 विश्वकप 2024 में न्यूयॉर्क और तरौबा की पिच अच्छे स्तर की नहीं थी। टी-20 विश्वकप समाप्त होने के दो महीने के बाद आईसीसी ने यह स्वीकार किया कि न्यूयॉर्क और तरौबा की पिच अच्छे स्तर की नहीं थी। उन्होंने न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेले गए पहले दो मैचों और तरौबा के ब्रायन लारा अकादमी में हुए अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल के लिए तैयार किए गए पिचों को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी है। Cricket News

इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच जो मैच हुआ था, उसे संतोषजनक बताया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच जो सेमीफाइनल वाली पिच को ‘असंतोषजनक’ बताया गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल की पिच ‘बहुत अच्छा’ बताया गया। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में कई खिलाड़ियों को चोट भी लगी थी। पिच के दोहरे उछाल ने रोहित शर्मा को भी चोटिल हुये और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। इसके अलावा उसे मैच में हैरी ट्रैक्टर और ऋषभ पंत को भी चोट लगी थी। Cricket News

टूर्नामेंट के दौरान एंडी फ्लावर ने उस पिच को खतरनाक होने के बेहद करीब बताया था। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि पिच को चौंकाने वाली है। न्यूयॉर्क का मैदान मात्र पांच महीने में तैयार किया गया था। विश्वकप के दौरान वहां के पिचों की बेहद आलोचना हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने भी स्वीकार किया कि वहां की पिचों का स्तर बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। टूनार्मेंट के कुल आठ मैच न्यूयॉर्क में खेले गए थे। एक बात यह भी थी कि वहां कम छोटे अंतराल पर मैच कराये जा रहे थे। Cricket News

यह भी पढ़ें:– Bharat Bandh 2024: भारत बंद का मिला-जुला असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा!