एलआईसी पॉलिसी की आड़ में फ्रॉड करने वाला अधेड़ गिरफ्तार

Hanumangarh News
एलआईसी पॉलिसी की आड़ में फ्रॉड करने वाला अधेड़ गिरफ्तार

दो साल से था फरार, टॉप-10 वांछित की सूची में शामिल | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एलआईसी पॉलिसी (LIC Fraud) की आड़ में फ्रॉड करने वाला अधेड़ पीलीबंगा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह करीब दो साल से फरार था और टॉप-10 वांछितों की सूची में शामिल था। वह हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले में कई जनों के साथ फ्रॉड कर चुका है। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी (अजमानतीय अपराधों में) के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना के हैड कांस्टेबल प्रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। Hanumangarh News

गठित टीम ने दो साल से फरार चल रहे टॉप-10 की सूची में शामिल वांछित स्थाई वारंटी कुलदीप सिंह (52) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव बड़ोपल को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वारंटी कुलदीप सिंह एलआईसी पॉलिसी की आड़ में पीलीबंगा, सूरतगढ़, विजयनगर, सादुलशहर, घमूड़वाली (जिला हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़) में फ्रॉड की कई वारदातें कर चुका है।

वारंटी के अन्य रिहायशी पतों में तीन बत्ती चौक के पास एलआईसी ऑफिस मंडी पीलीबंगा, वार्ड नम्बर 31, हाउसिंग बोर्ड, सूरतगढ़ पीएस सूरतगढ़ शहर व सिविल लाइन्स हनुमानगढ़, पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन शामिल है। वारंटी कुलदीप सिंह को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में हनुमानगढ़ के जिला कारागृह भिजवा दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल प्रविन्द्र कुमार के अलावा कांस्टेबल रिंकू कुमार व अरविन्द शामिल रहे। Hanumangarh News

Bharat Bandh 2024: भारत बंद का मिला-जुला असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा!