दस दिन में एनएचएआई ने किसानों के खेतों में जाने को सर्विस रोड नहीं बनाई तो करेंगे टोल फ्री: ओमपाल सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: दस दिन में एनएचएआई ने किसानों के खेतों में जाने को सर्विस रोड नहीं बनाई तो करेंगे टोल फ्री: ओमपाल सिंह 

भाकियू के राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में एनएचएआई के नाम एसडीएम सदर को सौंपा मांग पत्र  | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार और जिला प्रभारी जयकुमार मलिक ने किसानों के खेतों तक जाने के रास्ते की समस्या, ईस्ट्रन पेरिफेरल रोड के बराबर में सर्विस रोड बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। और भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ने नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ़ इण्डिया (एनएचएआई) को चेतावनी ने  देते हुए कहा कि वादे के अनुसार  यदि दस  के अंदर  सर्विस रोड का निर्माण कराया गया तो  भाकियू बड़े स्तर  पर आंदोलन कर, दुहाई और डासना टोल को  फ्री करेगी। Ghaziabad News

किसानों ने एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि एनएचएआई ने दुहाई  में कनोजा अंडरपास से रबिन्द्र के खेत के अन्डरपास ईस्टर्न पेरिफेरल के सम्पर्क मार्ग यानि  सर्विस रोड को बनाने के लिए एनएचएआई  अधिकारियों के जरिए दो साल से बार- बार आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन सर्विस रोड को बनाया नहीं गया। खास बात यह कि गाजियाबाद  जिला प्रशासन ने भी अपने सत्तर पर लेखपाल  के जरिए जांच करा ली गई है। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि किसानों के पास खेतों में आने- जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। उसके बावजूद अभी तक भी एनएचएआई  ने उस सर्विस रोड को नहीं बनाया है। Ghaziabad News

कहा कि भाकियू किसानों के साथ हो रहे अन्याय को सहन नहीं करेगी। अगर एनएचएआई ने दस दिन के अंदर  किसानों के खेतों में जाने के लिए सर्विस रोड तैयार नहीं की तो दुहाई और डासना टोल को भाकियू फ्री करने को मजबूर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी। ज्ञापन देने के  मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह के साथ, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, गाजियाबाद जिला प्रभारी जय कुमार मलिक आदि भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Bharat Bandh: यूपी में भारत बंद का आंशिक असर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम