BCCI Secretary Jay Shah: बन सकते हैं आईसीसी के चेयरमैन
खेल डेस्क। बीसीसीआई सचिव जय शाह अपना सचिव का पद छोड़ सकते हैं क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया चेयरमैन बनाए जाने की अटकलें तेज हंै। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में निकलकर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार शाह को पहले से ही इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड का समर्थन प्राप्त है, जिसके मायने ये हैं कि वे चुनाव जीतने से लेकर अगले आईसीसी प्रमुख बनने तक पर्याप्त संख्याबल रखते हैं। Jay Shah
रिपोर्ट की मानें तो 35 वर्षीय शाह इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के पहले व्यक्ति होंगे और जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद आईसीसी की कमान संभालने वाले 5वें भारतीय होंगे। बात अगर आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले (ICC Chairman Greg Barclay) के कार्यकाल की करें तो उन्होंने मंगलवार को पुष्टि की थी कि वे तीसरा कार्यकाल नहीं मांगेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है और आईसीसी चेयरमैन 2-2 साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होने के कारण, बार्कले तीसरी बार चुनाव लड़ने का विकल्प चुन सकते थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाह उनके स्थान पर किसी और को लाने का इरादा रखते थे, जिसके बारे में जानकर बार्कले ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जय शाह वर्तमान में दुनिया भर में क्रिकेट प्रशासन के सबसे मशहूर चेहरों में से एक हैं और आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप-समिति के प्रमुख भी हैं। और तो और उनके लगभग सभी 16 मतदान सदस्यों के साथ अच्छे संबंध भी उनके आईसीसी चेयरमैन बनने का समर्थन करते हैं। साथ ही यदि चुनाव होता भी है तो शाह को चुनाव जीतने के लिए केवल 51% वोट की ही जरूरत पड़ेगी यानि केवल 9 वोट या उससे अधिक। वहीं दूसरी तरफ पहले के नियमों के अनुसार, चुनाव जीतने के लिए दो-तिहाई वोट की आवश्यकता होती थी।
फिर बीसीसीआई क्यों छोड़ेंगे शाह? | Jay Shah
बीसीसीआई संविधान के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत है कि कोई पदाधिकारी अधिकतम 6 साल तक अपने पद पर रह सकता है, उसके बाद 3 साल की कूलिंग पीरियड पर चला जाता है। कुल मिलाकर, कोई व्यक्ति कुल 18 साल तक अपने पद पर रह सकता है: वो इस प्रकार है कि राज्य संघ में 9 साल और बीसीसीआई में 9 साल, ऐसे कुल मिलाकर 18 साल होते हैं। Jay Shah