मेरठ (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में ऊर्जा भवन में ऊर्जा विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहून से विभाग के सभागार में किसानों की बिजली समस्याओं को लेकर वार्ता की गई। जिसमे मुख्य रूप से जनपद मेरठ, हापुड़ , बुलंदशहर, गाजियाबाद , नोएडा,बागपत, मुजफ्फरनगर के साथ-साथ अन्य जनपदों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से सभी की संयुक्त समस्या बिजली के रात्रि के छापे,जर्जर तार,मीटर लोड , स्मार्ट मीटर, ट्रांसफार्मर समय पर न मिलना, ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी फूंकना आदि पर गंभीरता से चर्चा हुई। वार्ता में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने रात्रि में छापे,स्मार्ट मीटर न लगाने,जर्जर तार आदि समस्याओं को मुख्य रूप से उठाया।
वार्ता में प्रबंध निदेशक ईशा दुहन,निदेशक तकनीकी एन.के मिश्रा, अन्य निदेशक,मुख्य अभियंता मेरठ बागपत ग्रामीण,मुख्य अभियंता शहर,मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर,अन्य सभी सर्किल अभियंता मेरठ अन्य ऊर्जा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।व्रत करने वाले प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, मेरठ जिलाध्यक्ष चौधरी अनुराग चौधरी, जिलाध्यक्ष हापुड़ चौधरी दिनेश खेड़ा , जिलाध्यक्ष गाजियाबाद चौधरी बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफरनगर योगेश शर्मा , जिला प्रभारी बागपत विनोद, पश्चिम अध्यक्ष पवन खटाना, एनसीआर अध्यक्ष धर्मपाल स्वामी, हर्ष चहल, सतबीर सिंह, बबलू सिसौला, विनेश , मोनू टिकरी, विनय पंघाल, राजा , हरचंद , हरपाल आदि भाकियू के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।